पाकिस्‍तान उन शीर्ष 10 देशों में शामिल, जहां घट रही है इंटरनेट की आजादी : रिपोर्ट


पाकिस्‍तान में इमरान खान के सत्‍ता में आने के बाद अभिव्‍यक्ति की आजादी पर लगातार लगाम लगाई जा रही है।
पाकिस्‍तान में अभिव्‍यक्ति की आजादी पर लगाम लगाई जा रही है। एक अंतरराष्ट्रीय स्‍तर पर स्वतंत्रता की वकालत करने वाले समूह ने कहा है कि पाकिस्तान दुनिया के उन शीर्ष 10 देशों में शामिल है जहां इंटरनेट की स्वतंत्रता में गिरावट आई है।

इस्‍लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्‍तान में इमरान खान के सत्‍ता में आने के बाद अभिव्‍यक्ति की आजादी पर लगातार लगाम लगाई जा रही है। विपक्षी दलों और उनका विरोध करने वालों पर तरह-तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्‍तर की एक रिपोर्ट ने इस चिंता को और बढ़ा दी है। एक अंतरराष्ट्रीय स्‍तर पर स्वतंत्रता की वकालत करने वाले समूह ने कहा है कि पाकिस्तान दुनिया के उन शीर्ष 10 देशों में शामिल है, जहां इंटरनेट की स्वतंत्रता में गिरावट आई है।

डॉन अखबार ने बताया कि वाशिंगटन स्थित फ्रीडम हाउस की एक रिपोर्ट 'फ्रीडम ऑन द नेट 2021: द ग्लोबल ड्राइव टू कंट्रोल बिग टेक' ने देश द्वारा प्रस्तावित नियमों पर चिंता जताई है, जो साइबर स्वतंत्रता को और नुकसान पहुंचा सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के प्रस्तावित नियमों ने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पर उनके प्रभाव के बारे में अलार्म उठाया है। मसौदे में 5 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ सोशल मीडिया कंपनियों और सेवा प्रदाताओं को संघीय जांच एजेंसी द्वारा अनुरोध किए जाने पर एक डिक्रिप्ट और पठनीय प्रारूप में व्यक्तिगत डेटा सौंपने की आवश्यकता होगी। यह भी जोड़ा गया है कि कुछ मामलों में ऐसी डेटा स्थानीयकरण आवश्यकताओं को सामग्री विनियमन के संदर्भ में पेश किया गया है। था कि रिपोर्ट - 'वार्षिक पाकिस्तान मीडिया कानूनी समीक्षा 2020'- को इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च, एडवोकेसी एंड डेवलपमेंट (IRADA) ने लांच किया गया था।