12 सितंबर से चलेगी हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन

 

11 सितंबर 2020 से हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन बंद है।
 रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 12 सितंबर से ट्रेन नंबर 02021 व 02022 हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक बार फिर से शुरू होगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन को चलाने का आदेश जारी कर दिया है।

चक्रधरपुर, संवाददाता। 12 सितंबर से ट्रेन नंबर 02021 व 02022 हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक बार फिर से शुरू होगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन को चलाने का आदेश जारी कर दिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 12021 हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन हावड़ा स्टेशन से सुबह 6:20 बजे खुलेगी और बड़बिल दोपहर 12:55 बजे पहुंचेगी ।

वहीं ट्रेन नंबर 02022 बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन बड़बिल स्टेशन से प्रतिदिन दोपहर 01:45 बजे खुलेगी और उसी दिन रात 08:55 बजे हावड़ा पहुंचेगी । जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव हावड़ा , खड़गपुर, घाटशिला , टाटानगर ,चाईबासा, डांगुवापोसी, नोवामुंडी , बड़ाजामदा, बड़बिल स्टेशनाें में दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सीनी और राजखरसावां रेलवे स्टेशन में इस ट्रेन का ठहराव नहीं होगा। ट्रेन में 4 एसी चेयर कार और 14 नॉन एसी चेयर कार कोच लगे होंगे।ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के कारण विगत 11 सितंबर 2020 से हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन रेलवे ने रद कर दिया था।

कार्मिक विभाग 7 सितंबर को मंडल में लगाएगा कैंप

रेल कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्मिक विभाग चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न स्टेशन पर कैंप लगाएगा। इस कैंप में रेल कर्मचारियों के समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। मालूम हो कि टाटानगर में कार्यरत करीब 100 रेलकर्मियों को अब तक शिक्षा भत्ता का लाभ नही मिल पाया है। इसको लेकर रेल यूनियन के पदाधिकारियों ने मंडल के वरीय अधिकारियों से शिकायत की है। कैंप में कई रेलकर्मी इस मुद्द को भी उठाएंगे।

घर से भागकर टाटानगर स्टेशन पहुंचा नाबालिग

छतीसगढ़ के रिवाडीह का रहने वाला एक नाबालिग गीतांजलि एक्सप्रेस पकड़कर बगैर परिजनों को बताए टाटानगर स्टेशन पहुंच गया। स्टेशन ड्यूटी के दौरान आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर आर ए सिंह की नजर नाबालिग पर पड़ी। नाबालिग को स्टेशन के आरपीएफ बूथ पर लाया गया और प्यार से पूछताछ की गई। नाबालिग ने बताया कि वह घूमने के लिए ट्रेन में सवार हो गया। ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर वह उतरा और प्लेटफार्म पर बैठा था कि आरपीएफ अधिकारी की नजर उसपर पड़ी। आरपीएफ ने नाबालिग को चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया है।