जवानों ने उड़ी में तीन आतंकियों को मार गिराया, हथियार बरामद


मारे गए आतंकियों से पांच एके-47 रायफल, आठ पिस्तौल और 70 ग्रेनेड बरामद किए गए।
एक संयुक्त अभियान में तीन आतंकियों को मार गिराया। उनके पास से काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों वे आतंकी हैं जो हाल ही में पाक अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ कर भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे।

श्रीनगर : उड़ी में सेना के जवानों ने एक संयुक्त अभियान में तीन आतंकियों को मार गिराया। उनके पास से काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों वे आतंकी हैं, जो हाल ही में पाक अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ कर भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे। अभी मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

फिलहाल जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके मुताबिक सुरक्षा बलों को उड़ी में आतंंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। देखते ही देखते पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने बताए गए ठिकाने को घेर कर गहन तलाशी अभियान छेड़ दिया है। कुछ ही देर में मुठभेड़ शुरू हो गई। इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। मारे गए आतंकियों से पांच एके-47 रायफल, आठ पिस्तौल और 70 ग्रेनेड बरामद किए गए। बरामद हथियार और गोला-बारूद की मात्रा से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मारे गए आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।