पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हिंद-प्रशांत सहयोग समेत अफगान मुद्दे पर की चर्चा

 

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रान की फाइल फोटो
पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को फोन पर बातचीत की है। मैक्रों के कार्यालय से एक बयान में कहा गया कि इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान में संकट जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई है।

नई दिल्ली, एजेंसियां। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रान ने मंगलवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग करने पर चर्चा की, क्योंकि फ्रांस ऑस्ट्रेलिया के 40 बिलियन डालर के फ्रांसीसी पनडुब्बी आदेश को रद करने के नतीजों से निपट रहा है। दोनों नेताओं ने मंगलवार को फोन पर बातचीत की है। मैक्रों के कार्यालय से एक बयान में कहा गया कि इस दौरान पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान में संकट जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की है।

पिछले हफ्ते आस्ट्रेलिया द्वारा फ्रांस के साथ अपने पिछले परमाणु पनडुब्बी सौदे को रद करने के बाद फ्रांस ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया था।

आस्ट्रेलिया ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह पारंपरिक पनडुब्बियों का एक बेड़ा बनाने के लिए फ्रांस के नौसेना समूह के साथ 2016 के पहले के सौदे को रद कर देगा।  इसके बजाय त्रिपक्षीय सुरक्षा साझेदारी पर हमला करने के बाद अमेरिका और ब्रिटिश तकनीक के साथ कम से कम आठ परमाणु-संचालित पनडुब्बियों का निर्माण करेगा। फ्रांस ने इसे पीठ में छुरा बताया था।

वहीं, चीन ने बदले में अमेरिका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया के बीच एक नए इंडो-पैसिफिक सुरक्षा गठबंधन की निंदा की, इस क्षेत्र में हथियारों की होड़ की चेतावनी भी दी है।