रिचा चड्ढा को आया गुस्सा, रेस्टोरेंट में साड़ी पहनकर नहीं जाने देने पर कहीं यह बात, वायरल हुआ वीडियो

 

Richa Chadha हाल ही में वेब सीरीज कैंडी में नजर आई थीl
रिचा चड्ढा  ने ट्विटर पर अपना गुस्सा उतारते हुए वीडियो शेयर करते हुए लिखा है हमारे पारंपरिक कपड़ों को गलत बताना असभ्यता का गुण हैl हमारी भाषा को अपमानित करना हमारी मानसिक गुलामी को दर्शाता हैl यह नस्लभेद को भी बढ़ावा देता हैl

नई दिल्लीl रिचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर प्रतिकिया देकर अपना गुस्सा उतारा हैl दरअसल वीडियो में एक रेस्टोरेंट में साड़ी पहनकर एक महिला को जाने नहीं दिया जा रहा हैl यह वीडियो दिल्ली का है जो कि सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैl दिल्ली का एक लोकप्रिय रेस्टोरेंट सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा हैl इसके पीछे कारण यह है कि रेस्टोरेंट में एक महिला को साड़ी पहन कर अंदर आने से मना कर दिया हैl

वायरल वीडियो में महिला रेस्टोरेंट के कर्मचारी से पूछ रही है कि उन्हें अंदर जाने क्यों नहीं दिया जा रहा हैl इसपर होटल की कर्मचारी कह रही है, 'मैम हम स्मार्ट कैजुअल पहने लोगों को ही जाने देते हैं और साड़ी स्मार्ट कैजुअल की श्रेणी में नहीं आताl यही बात हैl'रिचा चड्ढा ने ट्विटर पर अपना गुस्सा उतारते हुए वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'हमारे पारंपरिक कपड़ों को गलत बताना असभ्यता का गुण हैl हमारी भाषा को अपमानित करना, हमारी मानसिक गुलामी को दर्शाता हैl यह नस्लभेद को भी बढ़ावा देता है जो कि गलत बात हैl साड़ी बहुत ही खूबसूरत होती है, आपकी पॉलिसी गलत हैl साड़ी नॉट सॉरीl' रिचा चड्डा के अलावा सोशल मीडिया पर और भी कई लोगों ने रेस्टोरेंट की इस पॉलिसी को लेकर जमकर लताड़ लगाई हैl एक व्यक्ति ने लिखा है, 'वाकई ऐसे रेस्टोरेंट का भारत में होना गलत बात है, मुझे लगता है इस रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द होना चाहिएl'

वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'साड़ी पहनकर रेस्टोरेंट में नहीं जाने देना, बेवकूफाना हैl' साथ ही उन्होंने रेस्टोरेंट पर पेनल्टी लगाने की भी मांग की हैl रेस्टोरेंट की रेटिंग भी वीडियो वायरल होने के बाद घटा दी गई हैl अब इसे मात्र 2 स्टार मिले हैंl रिचा चड्डा हाल ही में वेब सीरीज कैंडी में नजर आई थीl इसमें उनके अलावा रोनित रॉय की अहम भूमिका थीl उन्होंने हाल ही में वायरस 2062 नामक एक पॉडकास्ट भी रिलीज किया हैl