महबूबा ने कहा- जम्मू की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया गया

 

महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का दर्जा कम कर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया।
महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि जम्मू की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रख दिया गया है। कश्मीर में लोगों को सुरक्षा के नाम पर धमकाया-डराया जा रहा है लेकिन जम्मू की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। खनिज के ठेके बाहरी लोगों को दे दिए गए हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : पीडीपी की प्रधान और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि जम्मू की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रख दिया गया है। कश्मीर में लोगों को सुरक्षा के नाम पर धमकाया-डराया जा रहा है, लेकिन जम्मू की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। खनिज के ठेके बाहरी लोगों को दे दिए गए हैं। जम्मू के स्थानीय लोगों के ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ लिया जाता है। उन्होंने स्कूलों, सड़कों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने के सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि इससे कुछ नहीं होगा।

महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का दर्जा कम कर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। बदकिस्मती से जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को अलग कर दिया गया। जम्मू संभाग की अपनी संस्कृति है। जम्मू में हिंदु, मुस्लिम, सिख, ईसाई, गुज्जर बक्करवाल समेत हर समुदाय के लोग मिल जाएंगे। अगर जम्मू के लोग कश्मीर के लोगों के साथ मिलकर आवाज बुलंद नहीं करेंगे तो हम सब मिट जाएंगे। इस समय जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक है।

कहा जाता था कि अनुच्छेद 370 बेरोजगारी और विकास में बाधा है, लेकिन ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है। पार्टी मुख्यालय गांधी नगर जम्मू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि चैंबर आफ कामर्स के बुधवार को जम्मू बंद का पार्टी समर्थन करती है। जम्मू कश्मीर को आपस में जोड़ा नहीं जा रहा है। कश्मीर में हालात खराब हो रहे हैं। आतंकवादी गतिविधियाें में बढ़ोतरी हो रही है।

दूसरी तरफ जम्मू की अर्थव्यवस्था प्रभावित होकर रह गई है। वो दिन दूर नहीं है जब जम्मू के लोगों को पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों पर निर्भर रहना पड़ेगा। जम्मू में ट्रोसपोर्टर मुश्किल हालात है। तरक्की के कार्य दिखाई नहीं दे रहे हैं। जो काम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी के समय में हुए थे, वहीं नजर आ रहे हैं। पूर्व पीडीपी-भाजपा के समय में शुरू किए गए विकास कार्यों को पूरा नहीं किया गया है।