महाराष्ट्र के चार दिनों के दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, रायगढ़ किला जाकर छत्रपति शिवाजी को देंगे श्रद्धांजलि

 

महाराष्ट्र के चार दिनों के दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, रायगढ़ किला जाकर छत्रपति शिवाजी को देंगे श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का आज से चार दिनों का महाराष्ट्र दौरा शुरू हो गया है। चार दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति रायगढ़ किला जाकर छत्रपति शिवाजी को श्रद्धांजलि देंगे। 9 दिसंबर तक वह महाराष्ट्र की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुंबई, एएनआइ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का आज से चार दिनों का महाराष्ट्र दौरा शुरू हो गया है। चार दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति रायगढ़ किला जाकर छत्रपति शिवाजी को श्रद्धांजलि देंगे। इसके साथ ही वह बुधवार को मुंबई में 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन (22nd Missile Vessel Squadron) को ‘प्रेसीडेंट्स स्टैंडर्ड’ (President’s Standard) भी प्रदान करेंगे। 6 दिसंबर से शुरू हुआ यह दौरा 9 दिसंबर तक रहेगा। सात दिसंबर को राष्ट्रपति पुणे के लोहेगांव स्थित वायुसैनिक अड्डे पर जाएंगे और वायुसैनिकों से बातचीत के साथ ही उड़ानों का प्रदर्शन भी देखेंगे। 

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 28 नवंबर को हरिद्वार का दौरा किया था। यहां उन्होंने पतंजलि विवि के दीक्षांत समारोह और 29 नवंबर को देव संस्कृत विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इसके साथ ही वो शांतिकुंज (Shantikunj) में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने भारत एवं बाल्टिक देशों के संबंधों की मधुरता एवं मजबूती बढ़ाने के लक्ष्य से शांतिकुंज में स्थापित एशिया के प्रथम बाल्टिक सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र को देखा।