यूपी बोर्ड परीक्षा 2022: चार बार तिथि बढ़ी फिर भी नहीं बढ़े हाईस्कूल, इंटर के परीक्षार्थी

 

परीक्षा त‍िथ‍ि चार बार बढ़ने के बाद भी हाई स्‍कूल व इंटर के परीक्षार्थियों की संख्‍या नहीं बढ़ी।

यूपी बोर्ड की 2022 की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए बोर्ड को चार बार परीक्षा आवेदन फार्म भरने की तिथि बढ़ानी पड़ी। तिथि बढ़ने के बाद भी जिले में महज 181 परीक्षार्थी ही बढ़े।

गोरखपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड की 2022 की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए बोर्ड को चार बार परीक्षा आवेदन फार्म भरने की तिथि बढ़ानी पड़ी। तिथि बढ़ने के बाद भी जिले में महज 181 परीक्षार्थी ही बढ़े। इनमें सभी परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के हैं। जबकि हाईस्कूल के 75 परीक्षार्थी घटे हैं। इस बार हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में एक लाख 27 हजार 586 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल 67038 व इंटर के 60548 के विद्यार्थी शामिल हैं।

परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में जुटा बोर्ड

बोर्ड इसके पहले तीन बार परीक्षा की तिथियां बढ़ा चुका है। हर बार कुछ न कुछ आवेदन पत्रों में बढ़ोतरी हुई। अब बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में जुट गया है। तय संशोधित समय सारिणी के तहत दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र 10 फरवरी तक निर्धारित हो जाएंगे। अब तक परीक्षा केंद्र निर्धारित होने की आखिरी तिथि 24 जनवरी थी। लेकिन, जिला समिति द्वारा आनलाइन भेजी गई परीक्षा केंद्रों में कुछ त्रुटियां, विसंगति आदि दिक्कतें सामने आने लगी।

ऐसे में इसके निराकरण के बाद अब केंद्रों की सूची दोबारा तैयार कर दो फरवरी तक अपलोड करना होगा। बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनने वाले केंद्रों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर सप्ताह भर पहले ही अपलोड की जा चुकी थी। चिह्नित परीक्षा केंद्रों में विसंगति को बोर्ड ने पुन: सुधार कर सूची भेजने के निर्देश दिए हैं।

छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड को इस बार चार बार तिथि बढ़ानी पड़ी। तिथि बढ़ने के साथ ही गत वर्ष की तुलना में इस बार जिले में 181 अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। फरवरी में परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल हो जाएगी। उम्मीद है इसके पहले बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर देगा। - ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआइओएस।