गोवा कांग्रेस की प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने वाली राखी प्रभुदेसाई टीएमसी में शामिल हो गई हैं। उन्होंने बुधवार को अपना इस्तीफा गोवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को सौंपा था। गोवा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
नई दिल्ली। गोवा विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। गोवा विपक्षी दल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता राखी प्रभुदेसाई अपनी पार्टी को अलविदा कहने के बाद टीएमसी में शामिल हो गई हैं। राखी ने बुधवार को ही गोवा कांग्रेस की प्रवक्ता पद और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
राखी ने अपना इस्तीफा गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को सौंपा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भारी मन से और काफी सोचने के बाद मैंने अपनी छोटी, लेकिन उपयोगी पारी को समाप्त करने का फैसला किया है।राखी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि उन्होंने टीएमसी ज्वाइन करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी से उन्हें आश्वासन मिला है कि संगेम के विकास के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।