मध्य प्रदेश में कोरोना के 221 नए मामले, किशोरों ने पहली डोज लेने को लेकर दिखाया उत्साह

 

मध्य प्रदेश में कोरोना के 221 नए मामले, बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की हुई शुरुआत। फोटो एएनआइ

 मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 221 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में 15-18 साल के बीच के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

भोपाल, एजेंसियां। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर तेजी से फैल रहा है और मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 221 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच, सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में 15-18 साल के बीच के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में आज कोविड के मामले दो सौ से अधिक आए हैं। कोविड की तीसरी लहर आ रही है, हमें इसका सामना करना है। सभी बच्चों से अपील है कि वैक्सीन जरूर लगाएं। शिवराज ने कहा कि मैं अपने सभी 15 से 18 आयु वर्ग के बेटे-बेटियों से आग्रह करता हूं कि टीका लगवाइए और मास्क लगाना अपने जीवन की आदत बना लीजिए। जब तक कोविड है, तब तक इस आदत को बनाए रखिए। मेरे बच्चों की पढ़ाई चलनी चाहिए। आनलाइन और स्कूल आकर पढ़ाई में बहुत अंतर है। इसलिए स्कूल, बाजार खुले रहें और आर्थिक गतिविधियां भी चलती रहें, और कोरोना की लहर का मुकाबला करके हम उसे भी पराजित कर दें। सीएम के मुताबिक, मेरे प्रिय बच्चों, वैक्सीनेशन प्रारंभ हो गया है। 8,667 वैक्सीनेशन सेंटर कार्य कर रहे हैं। सभी बेटे-बेटियों से मेरी अपील है कि वैक्सीन जरूर लगवा लेना। यह वैक्सीन जीवन का सुरक्षा चक्र है।

मप्र के किशोरों ने पहली डोज लेने को लेकर दिखाया उत्साह, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

मध्य प्रदेश के 15 से 18 वर्ष की उम्र के किशोरों ने कोरोना रोधी टीका लगवाने को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाया। सोमवार से शुरू हुए टीकाकरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के स्कूल में किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों से बात की व उनका उत्साह बढ़ाया। इसी तरह इंदौर, जबलपुर, ग् वालियर जैसे ब़़ड़े शहरों सहित अन्य शहरों और ग्रामीण इलाकों में भी किशोरों ने जोर-शोर से टीकाकरण में भाग लिया।

खजुराहो घूमने आया विदेशी पर्यटक मिला संक्रमित

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के विभिन्न इलाकों से चार कोरोना केस मिले हैं। इनमें एक विदेशी पर्यटक है, जो खजुराहो स्थित मंदिरों को देखने के बाद जांच करवाने छतरपुर पहुंचा तो पता चला कि वह संक्रमित है।

मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को प्रदेश में 61,797 सैंपलों की जांच में 151 मरीज मिले हैं। इनमें इंदौर के 80 और भोपाल के 42 मरीज शामिल हैं। इसके पहले इससे ज्यादा मरीज जून 2021 में मिले थे। इसके बाद मरीजों की संख्या लगातार कम होकर 10 से नीचे तक पहुंच गई थी। अब फिर से मरीज बढ़ने लगे हैं। ओमिक्रोन वैरिएंट की दस्तक की वजह से सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। इंदौर में 11 व छिंदवाड़ा में एक मामला नए वैरिएंट ओमिक्रोन का मिल चुका है।