लुधियाना कोविड अपडेटः दुबई व कनाडा से लौटे 4 यात्रियों और 4 डाक्टरों समेत 63 नए पाजिटिव मिले, सक्रिय केस 198 हुए

 

लुधियाना में 191 होम आइसोलेशन जबकि 7 प्राइवेट हॉस्पिटल में हैं। सांकेतिक चित्र।

लुधियाना में सोमवार को एक दिन में 63 नए मरीज मिले हैं। इनमें चार इंटरनेशनल ट्रेवलर भी शामिल हैं। दो यात्री दुबई और दो कनाडा से लौटे हैं। संक्रमित पाएं गए 63 मरीजों में से 56 मरीज लुधियाना के थे जबकि 7 मरीज दूसरे जिलों के हैं।

सं, लुधियाना। लंबे समय बाद जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। सोमवार को एक दिन में 63 नए मरीज मिले हैं। इनमें चार इंटरनेशनल ट्रेवलर भी शामिल हैं। दो यात्री दुबई और दो कनाडा से लौटे हैं। संक्रमित पाएं गए 63 मरीजों में से 56 मरीज लुधियाना के थे, जबकि 7 मरीज दूसरे जिलों के हैं। चार डॉक्टरों और एक नर्स भी कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इसी के साथ जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा 198 तक पहुंच गया है। इनमें से 191 होम आइसोलेशन जबकि 7 प्राइवेट हॉस्पिटल में हैं।