लुधियाना में सोमवार को एक दिन में 63 नए मरीज मिले हैं। इनमें चार इंटरनेशनल ट्रेवलर भी शामिल हैं। दो यात्री दुबई और दो कनाडा से लौटे हैं। संक्रमित पाएं गए 63 मरीजों में से 56 मरीज लुधियाना के थे जबकि 7 मरीज दूसरे जिलों के हैं।
सं, लुधियाना। लंबे समय बाद जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण
के मामले बढ़ने लगे हैं। सोमवार को एक दिन में 63 नए मरीज मिले हैं। इनमें
चार इंटरनेशनल ट्रेवलर भी शामिल हैं। दो यात्री दुबई और दो कनाडा से लौटे
हैं। संक्रमित पाएं गए 63 मरीजों में से 56 मरीज लुधियाना के थे, जबकि 7
मरीज दूसरे जिलों के हैं। चार डॉक्टरों और एक नर्स भी कोरोना पाजिटिव मिले
हैं। इसी के साथ जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा 198 तक पहुंच गया
है। इनमें से 191 होम आइसोलेशन जबकि 7 प्राइवेट हॉस्पिटल में हैं।