हापुड़ न्यूज : मुठभेड़ के बाद 5 बदमाश गिरफ्तार, मेरठ के रहने वाले एक बदमाश के पैर में लगी गोली

 

हापुड़ न्यूज : मुठभेड़ के बाद 5 बदमाश गिरफ्तार, मेरठ के रहने वाले एक बदमाश के पैर में लगी गोली

मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि बदमाशों की गोली से थाना प्रभारी निरीक्षक पिलखुवा अभिनव सिंह पुंडीर बाल-बाल बचे। बदमाशों के कब्जे से दो बाइक तीन तमंचे 75 हजार रुपये और लेपटाप बरामद हुआ है।

हापुड़/पिलखुवा । उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ अंतर्गत पिलखुवा थाना पुलिस और एसओजी ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि बदमाशों की गोली से थाना प्रभारी निरीक्षक पिलखुवा अभिनव सिंह पुंडीर बाल-बाल बचे। बदमाशों के कब्जे से दो बाइक, तीन तमंचे, 75 हजार रुपये और लेपटाप बरामद हुआ है। बरामद नकदी और लेपटाप बदमाशों ने धौलाना- पिलखुवा मार्ग पर ग्राम सिखेड़ा के निकट विगत 23 दिसंबर को ऊर्जा निगम के संविदा कर्मी रहमान निवासी पिलखुवा से लूटा था।गिरफ्तार बदमाशों में नदीम निवासी किठौर जनपद मेरठ निवासी है। मुठभेड़ के दौरान नदीम के पैर में गोली लगी है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। इसके अतिरिक्त सावेज, आमिर, परवेज पिलखुवा निवासी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव पुंडीर ने बताया कि रविवार रात लगभग 12 बजे सूचना मिली कि दो बाइकों पर पांच बदमाश किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक है। सूचना पर तत्काल एसओजी के साथ मिलकर टीम का गठन किया गया और बदमाशों की घेराबंदी की गई। पुलिस को देख बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया। बदमाशों के कब्जे से बरामद दोनों बाइक के बारे में पुलिस जांच कर रही है। बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी जुटाया जा रहा है।