कंपनी द्वारा 24 दिसंबर को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.01/2021) के अनुसार तीनों ही पदों की कुल 63 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन निर्धारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाना है। इनमें से जूनियर इंस्पेक्टर के 40 पद जूनियर असिस्टेंट के 11 पद और एकाउंटेंट के 12 पद हैं।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (जेसीआइ) में सरकारी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी, भारतीय पटसन निगम लिमिटेड यानि जेसीआइ ने जूनियर इंस्पेक्टर, जूनियर असिस्टेंट और एकाउंटेंट की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा 24 दिसंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.01/2021) के अनुसार तीनों ही पदों की कुल 63 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन निर्धारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाना है। इनमें से जूनियर इंस्पेक्टर के 40 पद, जूनियर असिस्टेंट के 11 पद और एकाउंटेंट के 12 पद हैं।
ऐसे करें आवेदन
जूट कॉर्पोरेशन भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, jutecorp.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 13 जनवरी 2022 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान जनरल कटेगरी, ओबीसी कटेगरी और ईडब्ल्यूएस कटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क भी भरना, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और भूतपूर्व कर्मचारी श्रेणियों के उम्मीदवारों को शुल्क जमा नहीं करना है।
जूट कॉर्पोरेशन भर्ती के लिए योग्यता
एकाउंटेंट – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से एमकॉम डिग्री उत्तीर्ण और सम्बन्धित कार्य का 5 वर्ष का अनुभव। बीकॉम के साथ 7 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
जूनियर असिस्टेंट - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक या समकक्ष योग्यता। साथ में, कंप्यूटर पर अंग्रेजी में न्यूनतम 40 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग होनी चाहिए।
जूनियर इंस्पेक्टर - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 उत्तीर्ण और 3 वर्ष का अनुभव।
सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 दिसंबर 2021 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी है,