ओमिक्रान के बढ़ते मामलों को देख केंद्र ने 9 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को टेस्ट बढ़ाने को कहा

 

केंद्र ने प्रदेशों को टेस्ट बढ़ाने को कहा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने तमिलनाडु पंजाब ओडिशा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मिजोरम मेघालय जम्मू और कश्मीर और बिहार को लिखा पत्र। आहूजा ने अपने पत्र में कहा कि पर्याप्त टेस्ट के अभाव में राज्यों में फैले संक्रमण के वास्तविक स्तर को निर्धारित करना असंभव है।

नई दिल्ली, पीटीआइ। देशभर में ओमिक्रान (Omicron) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना टेस्ट (corona testing) बढ़ाने को कहा है। केंद्र ने ओमिक्रान की अत्यधिक संक्रामक प्रकृति के चलते यह सुझाव दिया है। तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मिजोरम, मेघालय, जम्मू और कश्मीर और बिहार को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने बढ़ते मामलों और सकारात्मकता दर के बीच कोरोना टेस्ट में काफी गिरावट की ओर इशारा किया और कहा कि यह "चिंता का कारण" है। आहूजा ने अपने पत्र में कहा कि पर्याप्त टेस्ट के अभाव में, राज्यों में फैले संक्रमण के वास्तविक स्तर को निर्धारित करना असंभव है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के उच्च स्तर के बावजूद मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए निरंतर सतर्कता और प्रयासों की आवश्यकता है।

ज्यादा टेस्ट से ही संक्रमण दर में आएगी कमी

आहूजा ने आगे कहा कि शुरुआती दिनों में परीक्षण में तेजी लाने से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि संक्रमित व्यक्ति दूसरों में वायरस नहीं फैलाता है और इससे वायरस को फैलने से भी रोका जा सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़ते मामले चिंता का कारण है और इसपर ध्यान देना होगा। अतिरिक्त सचिव ने टेस्टिंग किट, परीक्षण सुविधाओं, जरूरी सामग्रियों की नियमित व्यवस्था करने की भी सलाह दी।

कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आज देशभर में एक दिन में ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 90 हजार 928 कोरोना के मामले सामने आए और 325 लोगों की मौत हो गई। एक दिन पहले ही 58 हजार 097 मामले सामने आए थे। अब देश में एक्टिव केस बढ़कर 2 लाख 85 हजार 401 हो गए हैं। मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 82 हजार 876 हो गई है।