कोरोना के मरीजों को 14 दिन की बजाए सिर्फ 7 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की जरूरत है। इन दिनों में लगातार तीन दिन तक मरीज को कोई भी लक्षण नहीं आते तो वह होम आइसोलेशन से बिना कोविड टेस्ट के भी डिस्चार्ज हो सकता है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है मगर इनमें संक्रमण के लक्षण हल्के दिख रहे हैं। उसी हिसाब से अब होम आइसोलेशन के समय में भी बदलाव किया गया है। इसके बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी गाइडलाइंस जारी की गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने भी दिल्ली के लोगों से इसी गाइडलाइन को फालो करने की अपील की है।
अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट ट्विटर पर उन्होंने लिखा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन के अनुसार अब कोरोना के मरीजों को 14 दिन की बजाए सिर्फ 7 दिनों तक ही होम आइसोलेशन में रहने की जरूरत है। इन 7 दिनों में अगर लगातार तीन दिन तक मरीज को कोई भी लक्षण नहीं आते तो वह होम आइसोलेशन से बिना कोविड टेस्ट के भी डिस्चार्ज हो सकता है।
इसके अलावा उन्होंने ये जानकारी भी शेयर की है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन के अनुसार यदि आप किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हैं लेकिन आपको कोई लक्षण नहीं है तो आपको टेस्ट कराने की कोई आवश्यकता नहीं है। घबराए नहीं, खुद को आइसोलेट कर लें और अपने बुखार एवं ऑक्सीजन लेवल की जांच नियमित रूप से घर पर ही करते रहें। उन्होंने ये भी बताया कि होम आइसोलेशन में रहने के दौरान मरीज किस तरह के नियमों का पालन करें।
होम आइसोलेशन में कोरोना के मरीज इन बातों का ख्याल रखें:-
- घर के अन्य सदस्यों से खुद को अलग रखे
- क्रॉस-वेंटिलेशन वाले हवादार कमरे में रहे
- ट्रिपल-लेयर मास्क पहने
- साफ-सफाई का ख़ासा ख्याल रखे
- खुद को व्यस्त रखें, परिवार और रिश्तेदारों से समय-समय पर फोन से बात करते रहें