डीसीपी कुछ समय पूर्व एक ड्रग्स तस्कर को प्रत्यर्पण पर उसे लाने लंदन गए थे। वहां से दिल्ली लौटने पर उनमें ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। हालांकि इस संबंध में कोई अधिकारी पुष्टि नहीं की गई है। कोरोना से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं।
नई दिल्ली, संवाददाता। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा लगाए गए रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले एक सप्ताह के दौरान रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 1780 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सरकारी आदेश का उल्लंघन करने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस ने 4275 लोगों के खिलाफ 2000-2000 रुपये के चालान काटे।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि रात्रि कर्फ्यू के दौरान पूरी दिल्ली में सभी थाना पुलिस अपने-अपने इलाके में सड़कों पर बैरीकेड लगाकर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहन चालकों व पैदल चलने वालों की नियमित जांच कर रही है। इस दौरान बिना वजह सड़कों पर चलने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। बिना मास्क न पहनने, शारीरिक दूरी का उल्लंघन, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने व बिना वजह सड़कों पर चलने वाले ऐसे लोग जो मौके पर जुर्माना राशि 2000 रुपये का भुगतान नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
27 दिसंबर से अब तक ऐसे 1780 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उन्हें कोर्ट के समक्ष उपस्थित होना होगा। जो लोग मौके पर जुर्माना की राशि भुगत रहे हैं। ऐसे 4275 लो्गों के चालान काटे गए हैं। उधर कोरोना से बचने के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए जारी दिशा निर्देश का पालन पर लगातार जोर दिया जा रहा है। अब तक दिल्ली पुलिस में केवल एक डीसीपी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
उक्त डीसीपी कुछ समय पूर्व एक ड्रग्स तस्कर को प्रत्यर्पण पर उसे लाने लंदन गए थे। वहां से दिल्ली लौटने पर उनमें ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। हालांकि इस संबंध में कोई अधिकारी पुष्टि नहीं की गई है। कोरोना से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं। थानों व यूनिटों में काफी सर्तकता बरती जा रही है।