कोरोना के बढ़ते मामलों को देख सुप्रीम कोर्ट ने फ‍िर वर्चुअल माध्‍यम से सुनवाई करने का लिया निर्णय

 

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए तीन जनवरी से दो हफ्ते के लिए वर्चुअल माध्‍यम के जरिए सुनवाई करने का निर्णय लिया है।

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए तीन जनवरी से दो हफ्ते के लिए वर्चुअल माध्‍यम के जरिए सुनवाई करने का निर्णय लिया है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण करीब डेढ़ साल तक सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल सुनवाई (Physical Hearing) बंद थी। पिछले साल अक्‍टूबर महीने में सुप्रीम कोर्ट ने फिर से फिजिकल सुनवाई शुरू करने का फैसला किया था। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के फैसले पर वकीलों ने खुशी जाहिर की थी।

उल्‍लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहले भी कह चुका है कि महामारी के दौरान नागरिकों को न्याय उपलब्ध कराने में वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था काफी सफल रही है। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संकट के दौरान हाई कोर्टों को अपने यहां और अधीनस्थ अदालतों में वर्चुअल सुनवाई के लिए नियम बनाने की छूट दी थी।