सुरक्षाबलों ने आज बारामूला-हंदवाड़ा सड़क मार्ग पर एक आइईडी को समय रहते हुए निष्क्रिय कर एक बहुत बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है।जानकारी के अनुसार आज यानि वीरवार दोपहर सुरक्षाबलों को बारामूला-हंदवाड़ा मार्ग पर स्थित गांव रफियाबाद में एक आइईडी मिली।
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने आज बारामूला-हंदवाड़ा सड़क मार्ग पर एक आइईडी को समय रहते हुए निष्क्रिय कर एक बहुत बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, आज यानि वीरवार दोपहर सुरक्षाबलों को बारामूला-हंदवाड़ा मार्ग पर स्थित गांव रफियाबाद में एक आइईडी मिली। इसके तुरंत बाद क्षेत्र में यातायात को बंद करवा दिया गया। इसके उपरांत बम निरोधक दस्ते को इस बारे सूचित किया गया। कुछ ही क्षणों के भीतर बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया। दस्ते ने बिना कोई क्षण गंवाए आइईडी को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। इस घटनाक्रम के उपरांत संबंधित पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।
यहां यह बता दें कि पाक परस्त आतंकी अब कश्मीर में जारी आपरेशन आलआउट से पूरी तरह से बौखला गए हैं। यहीं वजह है कि जम्मू-कश्मीर में अब आतंकियों की गिनती काफी कम रह गई है। हालांकि आतंकियों के लिए काम कर रहे ओवरग्राउंड वर्कर समय-समय पर स्थानीय युवाओं को गुमराह कर उन्हें आतंकवादी संगठनों में भर्ती करते हैं लेकिन ऐसे मामले भी अब काफी कम ही आ रहे हैं। अगर गत वर्ष दिसंबर महीने के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है जो आतंकियों की हर तरह से मदद करते थे।