जीडीए की इस आवासीय योजना में खाली हैं फ्लैट, ऐसे करें आवेदन

 

जीडीए के ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट गोरक्ष एन्क्लेव में फ्लैट खाली हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

जीडीए द्वारा चंपा देवी पार्क के पास करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से गोरक्ष एन्क्लेव का निर्माण किया जाएगा। इसमें चार फोर बीएचके आवास के साथ थ्री बीएचके एवं टू बीचके के कुल 86 आवास हैं। सभी आवासों को तीन ओर से हवादार बनाया जा रहा है।

गोरखपुर, संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट गोरक्ष एन्क्लेव में लोगों ने खूब रुचि दिखाई है। चंपा देवी पार्क के पास बनने वाले इस प्रोजेक्ट में आवास लेने के लिए आवेदन करने वाले लोगों की बुधवार को लाटरी निकाली गई। लाटरी के बाद 72 लोगों को आवास आवंटित हो गए हैं। बचे 14 आवासों के आवंटन के लिए एक बार फिर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

इसी आवासीय योजना के पास प्रस्तावित हैं तीन फाइव स्टार होटल

जीडीए द्वारा चंपा देवी पार्क के पास करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से गोरक्ष एन्क्लेव का निर्माण किया जाएगा। इसमें चार फोर बीएचके आवास के साथ थ्री बीएचके एवं टू बीचके के कुल 86 आवास हैं। सभी आवासों को तीन ओर से हवादार बनाया जा रहा है। यह परियोजना रामगढ़ताल से सबसे नजदीक होगी और यहां से ताल का दृश्य भी नजर आएगा। चंपा देवी पार्क के बगल से आवासीय योजना तक जाने वाली सड़क को भी माडल सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। इस आवासीय योजना के पास ही तीन फाइव स्टार होटल भी प्रस्तावित हैं। यहां की सुविधाओं को देखते हुए पहली लाटरी में ही लोगों ने इसे खूब पसंद किया। जीडीए को लेक व्यू आवासीय योजना को पूरी तरह से बेचने के लिए कई बार लाटरी करनी पड़ी थी। लाटरी निकलने के बाद भी कई लोग इस योजना के बारे में पूछताछ करने जीडीए पहुंच रहे हैं।

दो और ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट हैं प्रस्तावित

जीडीए ने गोरक्ष एन्क्लेव के अलावा दो और ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट प्रस्तावित किए हैं। बौद्ध संग्रहालय के पास ग्रीन वुड हाउसिंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया है। इसमें 440 आवास होंगे और इसकी बुकिंग के लिए भी आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके निर्माण में 350 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। इस परियोजना में तीन पांच पार्क भी दिए जा रहे हैं। तीसरा ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट राप्ती ग्रीन्स के नाम से प्रस्तावित है। इसका शिलान्यास भी हो चुका है। इसके निर्माण पर भी करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

गोरक्ष एन्क्लेव की पहली लाटरी कर दी गई है। 86 में से 72 आवासों का आवंटन हो चुका है। इस प्रोजेक्ट में लोगों ने खूब रुचि दिखाई है। ग्रीन वुड में भी लाेगों ने रुचि दिखाई है। - प्रेम रंजन सिंह, उपाध्यक्ष जीडीए।