करीना कपूर और सैफ अली खान को एक बार फिर ट्रोल किए जा रहे हैंl एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है सीट बेल्ट नहीं पहन रखा हैl वहीं एक अन्य ने लिखा है सीट बेल्ट क्यों नहीं लगाए गए हैं?
नई दिल्ली: करीना कपूर और सैफ अली खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा हैl दरअसल सैफ अली खान और करीना कपूर को अपनी चमचमाती नई गाड़ी में घूमते हुए देखा जा सकता हैl हालांकि दोनों भी बिना मास्क और सीट बेल्ट लगाए नजर आ रहे हैंl सैफ अली खान और करीना कपूर को इसके पहले भी बिना मास्क के मुंबई के मरीन ड्राइव पर घूमने के लिए ट्रोल किया गया थाl
करीना कपूर और सैफ अली खान को फिर किया जा रहा हैं ट्रोल
करीना कपूर और सैफ अली खान को एक बार फिर ट्रोल किए जा रहे हैंl एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, 'सीट बेल्ट नहीं पहन रखा हैl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'सीट बेल्ट क्यों नहीं लगाए गए हैं? आरटीओ कहां है और इस कपल पर अब तक कोई फाइन क्यों नहीं लगाई गई है, इंडिया मांगे जवाबl' इसके पहले दिसंबर में करीना कपूर का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया थाl इस बारे में बताते हुए उनके प्रवक्ता ने कहा, 'उन्हें कोविड-19 डिनर के समय हुआl'
करीना कपूर का दिसंबर में कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया था
कुछ दिनों बाद करीना कपूर हालांकि नेगेटिव पाई गईl उन्होंने बताया, 'कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया हैl इस अवसर पर मैं मेरी बहन का आभार व्यक्त करना चाहती हूंl वहीं मेरी खास दोस्त अमृता ने भी काफी सहायता की और मैं अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करती हूंl मैं मुंबई महानगरपालिका का भी आभार व्यक्त करती हूंl उन्होंने सहायता कीl डॉक्टर अविनाश फड़के ने भी मेरी सहायता कीl इसके अलावा मेरे पति का भी मैं आभार व्यक्त करती हूं, जो अपने परिवार से दूर एक होटल में लॉक रहेl'
करीना कपूर लाल सिंह चड्ढा में आएंगी नजर
करीना कपूर लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा आमिर खान की अहम भूमिका होगीl वहीं सैफ अली खान प्रभास के साथ फिल्म आदि पुरुष में नजर आएंगे।