क्या दिल्ली में लगाए जा सकते हैं लाकडाउन जैसे सख्त प्रतिबंध पढ़िये- क्या कहते हैं सीएम अरविंद केजरीवाल

 


क्या दिल्ली में लगाए जा सकते हैं लाकडाउन जैसे प्रतिबंध पढ़िये- क्या कहते हैं सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार ने साफ किया है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान का पहला चरण येलो अलर्ट ही जारी रहेगा। इसका कारण अभी कोराना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों का आना और अस्पतालों में संख्या में बेड का खाली होना है।

नई दिल्ली ,surender aggarwal । देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के साथ-साथ डेल्टा वैरिएंट के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच तीसरी लहर की दस्तक के साथ लाकडाउन जैसे प्रतिबंधों की भी बात उठने लगी है। इस पर दिल्ली सरकार ने साफ किया है कि अभी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का पहला चरण येलो अलर्ट ही जारी रहेगा। इसका कारण अभी कोराना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों का आना और अस्पतालों में बड़ी संख्या में बेड का खाली होना है।

दिल्ली में फिलहाल ये हैं प्रतिबंध

1. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद

2. सिनेमा हाल, थिएटर बंद

3. मेट्रो 50% सिटिंग कैपिसिटी के साथ चल रही है 

 4. माल सुबह 10 से रात 8 बजे तक ऑड ईवन तर्ज पर खुल रहे हैं 

6.दिल्ली में सैलून खुले हैं 

7.ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी में सिर्फ 2 यात्री सफर कर रहे हैं 

8. रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ खोले जा रहे हैं, लेकिन सुबह 8 से रात को 10 बजे तक खुलेंगे

9.प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता के साथ सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे

10.शादियों में सिर्फ 20 लोगों को ही इजाजत

11.धार्मिक स्थल में श्रद्धालुओं की एंट्री बैन रहेगी

12. रो जाना रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू  होता है 

सीएम की अपील, करें कोरोना प्रोटाकाल का पालन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से कोरोना के बढ़ते केस को लेकर दहशत से बचने की अपील की है। सीएम ने कहा कि कोरोना की इस लहर का असर बेहद माइल्ड है, फिर भी आप की सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने सभी से अपील है कि हमें जिम्मेदार रहना है, मास्क पहनना है, शारीरिक दूरी का पालन करना है और साबुन से हाथ धोते रहना है।

सिर्फ आधा दर्जन मरीज वेंटिलेटर पर

उन्होंने कोरोना के खतरे का गणित समझाते हुए कहा कि वर्तमान में दिल्ली में 6300 एक्टिव केस हैं और केवल 82 बेड भरे हैं, जबकि 27 मार्च 2021 को 6600 एक्टिव केस थे और तब 1150 बेड भरे थे। केवल 5 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि दूसरी लहर से पहले एक अप्रैल 2021 को जब एक दिन में 2700 केस आए थे, तब 231 मरीज वेंटिलेटर पर थे। इसी तरह उस समय प्रतिदिन औसतन 10 मौत हो रही थीं, लेकिन कभी एक तो कभी एक भी मौत नहीं हो रही है।

दिल्ली में 6000 से अधिक सक्रिय मामले

सीएम ने कहा कि दिल्ली में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के केस रोज छलांग मार रहे हैं, लेकिन अभी चिंता की कोई बात नहीं हैं, घबराने की कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को 923 केस आए थे, जबकि 30 दिसंबर को 1313 केस आए और कोरोना केस ने एकदम से छलांग लगा दी। इसी तरह 31 दिसंबर को 1796, एक जनवरी 2796 केस और एक दिन में एक हजार केस बढ़ गए। रिपोर्ट में 3200 केस बढ़े हैं। इस तरह प्रतिदिन केस ढाई से तीन हजार को पार कर रहे हैं। इस वक्त दिल्ली में एक्टिव केस 6360 केस हैं, जबकि तीन दिन पहले एक्टिव केस 2191 थे।

उन्होंने कहा कि हम मोटा-मोटा मान लेते हैं कि 29 दिसंबर को लगभग दो हजार एक्टिव केस थे और एक जनवरी को लगभग 6 हजार एक्टिव केस थे। इन तीन दिनों में लगभग तीन गुना एक्टिव केस बढ़ गए। लेकिन 29 दिसंबर को अस्पताल के 262 बेड पर कोरोना के मरीज थे। यह कुल मरीज हैं, जिसमें एयरपोर्ट पर पाए गए कोरोना मरीज भी शामिल हैं। वहीं तीन दिन बाद एक जनवरी को अस्पताल में 247 कोरोना के मरीज भर्ती थे। जो लोग कोरोना से बीमार हो रहे हैं, उनमें किसी को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

सीएम ने कहा कि 29 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती मरीजों की तुलना में एक जनवरी को अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या थोड़ी कम ही हो गई है। इसका मतलब है कि जो-जो लोग कोरोना से बीमार हो रहे हैं, उन लोगों में लगभग किसी को भी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। सीएम ने कहा कि आज दिल्ली में हमने 37 हजार बेड की तैयारी की है।अभी केवल 82 बेड भरे हुए हैं। जबकि दिल्ली में छह हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं। मौजूदा समय में दिल्ली के अस्पतालों में 0.22 प्रतिशत बेड भरे हुए हैं और 99.78 प्रतिशत बेड खाली हैं।