दिल्ली और एनसीआर के शहरों स्कूल बंद होने को लेकर पढ़िये ताजा अपडेट

 

School Closed Update: दिल्ली और एनसीआर के शहरों स्कूल बंद होने को लेकर पढ़िये ताजा अपडेट

 बुधवार को निर्देश दिया कि पहली से लेकर कक्षा 10 तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश रहेगा। इसके बाद शासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए। दिल्ली और हरियाणा के एनसीआर के शहरों में पहले से ही स्कूल बंद हैं।

नई दिल्ली/नोएडा/गुरुग्राम, आनलाइन डेस्क। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में डेल्टा के साथ-साथ ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में ओमिक्रोन के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इस बीच स्कूलों को बंद करने को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। ताजा मामले में दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा़, गाजियाबाद और हापुड़ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में पहली से 10वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का ऐलान हुआ है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने उच्चस्तरीय बैठक में हालात की समीक्षा करने के बाद बुधवार को निर्देश दिया कि पहली से लेकर कक्षा 10 तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश रहेगा। इसके बाद शासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए। शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि अवकाश के दिनों में सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल आनलाइन क्लास चला सकेंगे। 

दिल्ली में अगले आदेश तक बंद हैं स्कूल

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार डराने वाली है। ऐसे में दिल्ली में 29 दिसंबर से ही स्कूल और कालेजों के साथ कोचिंग सेंटर भी बंद है। माना जा रहा है कि स्कूलों के खुलने की कोई उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही है, क्योंकि कोरोना के मामलों में फिलहाल कमी आने के कोई आसार नहीं है। इसलिए दिल्ली में अगले एक से डेढ़ महीने के बीच स्कूलों के खुलने की कोई उम्मीद नहीं है।

गुरुग्राम और फरीदबाद में भी स्कूल बंद

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना का विस्फोट हुआ है। शहर में बुधवार को कोरोना के कुल 1100 से अधिक मामले सामने आए हैं। यहां पर पहले ही पहली से 12वीं तक के स्कूलों को बंद किया जा चुका है। स्कूल फिलहाल 12 जनवरी तक बंद हैं, लेकिन इससे पहले ही समीक्षा करके स्कूलोें को आगे भी बंद रखने का ऐलान किया जा सकता है।