मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय प्रधानमंत्री जी 26 जनवरी का दिन नजदीक है। ऐसे में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर के लिए भारत रत्न की घोषणा करिए। यही नहीं चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा मोहाली-चंडीगढ़ किया जाना चाहिए। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ऐसी मांग की है। वह पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ऐसी मांग कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को फिरोजपुर में एक रैली के साथ पंजाब में भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले थे लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते यह रैली रद कर दी गई है। वह प्रदेश को कई सौगातें देने वाले थे। इनमें फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे और कपूरथला-होशियारपुर में दो नए मेडिकल कालेज शामिल थे।
बताया जाता है कि जब प्रधानमंत्री मोदी का काफिला हुसैनीवाला में
राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो
वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया। पीएम 15-20 मिनट पर
फ्लाईओवर पर ही फंसे रहे। गृह मंत्रालय ने पीएम मोदी की सुरक्षा में इसे
बड़ी चूक बताया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मसले पर पंजाब पुलिस से
जवाब तलब किया है। यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब प्रधानमंत्री के
दौरे के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही जानकारी दे दी गई थी।