तमिलनाडु में जनवरी के अंत तक किशोरों का पूरी तरह से टीकाकरण करने का रखा गया लक्ष्य: राज्य स्वास्थ्य मंत्री

 

तमिलनाडु में जनवरी के अंत तक किशोरों का पूरी तरह से टीकाकरण करने का रखा गया लक्ष्य: राज्य स्वास्थ्य मंत्री

देश में जोरों-शोरों से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के बीच तमिलनाडु ने राज्य की टीकाकरण प्रक्रिया की गति और तेज कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य में 15 से 18 साल के बच्चों को जनवरी के अंत तक 100 फीसद टीकाकरण लगा दिया जाएगा।

चेन्नई, एएनआइ। भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रोन का प्रकोप देश में दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में देश में टीकाकरण अभियान तेज कर दिया गया है, जिसमें बच्चों का भी टीकाकरण सोमवार से शुरू हो गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 का टीकाकरण कवरेज सोमवार तक145.68 करोड़ (1,45,68,89,306) हो गया है। देश में जोरों-शोरों से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के बीच, तमिलनाडु ने राज्य की टीकाकरण प्रक्रिया की गति और तेज कर दी है।

क्या कहा तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य में 15 से 18 आयु वर्ग के 33.45 लाख बच्चे हैं और इस आयु वर्ग के बच्चों को जनवरी के अंत तक 100 फीसद टीकाकरण लगा दिया जाएगा। सुब्रमण्यम ने कहा, '15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में 33.45 लाख किशोर हैं और सरकार का लक्ष्य जनवरी के अंत तक इस आबादी को पूरी तरह से टीका लगाना है, जबकि बूस्टर खुराक फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों और 60 साल से ऊपर के वाले लोगों को 10 जनवरी तक प्रशासित किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, 'राज्य में इंजीनियरिंग के 4 लाख छात्र हैं और उनमें से करीब 4 फीसदी को टीकाकरण की पहली खुराक मिल चुकी है। हमने स्वास्थ्य विभाग को कालेज के छात्रों के बीच टीकाकरण अभियान बढ़ाने की सलाह दी है।'

तमिलनाडु में बढ़ रहा है ओमिक्रोन का खतरा

तमिलनाडु में COVID-19 के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बीते दो दिनों में कम से कम 60 फीसद कोविड-19 के ताजा मामले चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर में सामने आए हैं, जबकि राज्य में अब-तक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या 121 हो गई है ।