ऊर्जा निगम के सहायक अभियंताओं ने उठाए वरिष्ठता सूची पर सवाल

 

ऊर्जा निगम के सहायक अभियंताओं ने वरिष्ठता सूची पर सवाल उठाते हुए संशोधन की मांग की है।

ऊर्जा निगम के सहायक अभियंताओं ने वरिष्ठता सूची पर सवाल उठाते हुए संशोधन की मांग की है। साथ ही अधिशासी अभियंताओं के रिक्त पदों पर पदोन्नति को लेकर आवाज बुलंद की है। इस संबंध में एसोसिएशन की ओर से आनलाइन बैठक आयोजित की गई।

संवाददाता, देहरादून। ऊर्जा निगम के सहायक अभियंताओं ने वरिष्ठता सूची पर सवाल उठाते हुए संशोधन की मांग की है। साथ ही अधिशासी अभियंताओं के रिक्त पदों पर पदोन्नति को लेकर आवाज बुलंद की है।

रविवार को उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन की ओर से आनलाइन बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष केडी जोशी व संचालन महासचिव संदीप शर्मा ने किया। वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा निगम में सहायक अभियंताओं की वरिष्ठता सूची न्यायालय में मार्च 2018 को जमा की गई थी और जिसके आधार पर 2018 में पदोन्नतियां की गईं। वर्ष 2008-09 के 40 सहायक अभियंताओं की वरिष्ठता को दरकिनार करते हुए वर्ष 2010-11 के सहायक अभियंताओं को अधिशासी अभियंता के पद का प्रभार दिया गया, जो कि सरासर अन्याय है।

पिछले कई माह से अवर अभियंता संवर्ग व अभियंता संवर्ग लगातार निगम प्रबंधन से मांग करता आ रहा है कि सहायक अभियंताओं की वरिष्ठता सूची के आधार पर नियमित पदोन्नतियां की जाएं। ऐसे में 2017 से अनंतिम वरिष्ठता सूची पर सभी प्रभावित सहायक अभियंताओं के प्रत्यावेदनों का निस्तारण करने के स्थान पर अनंतिम वरिष्ठता सूची में शामिल कनिष्ठ सहायक अभियंताओं को अधिशासी अभियंता का प्रभार आचार संहिता से एकदम पूर्व आनन-फानन दिया जाना प्रबंधन की मंशा पर सवाल खड़े करता है। प्रबंधन के इस रवैये की एसोसिएशन निंदा करता है। बैठक में सुनील पोखरियाल, मनोज कंसल, अंजीव राणा, शशिकांत, मनोज प्रकाश रावत, सौरभ चमोली, नरेंद्र नेगी, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।