मुजफ्फरनगर में हेयर कटिंग के दौरान एक महिला के बालों पर थूकने वाले जाने माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ लोगों में गुस्सा भड़क गया है। गुरुवार को यहां क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने हबीब के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।
मुजफ्फरनगर, संवाददाता। हेयर कटिंग के दौरान एक महिला के बालों पर थूकने वाले जाने माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब Jawed Habib के खिलाफ लोगों में गुस्सा भड़क गया है। जावेद हबीब Jawed Habib का पुतला फूंके जाने के साथ ही एफआइआर भी दर्ज करने की मांग की गई है। गुरुवार को इस प्रकरण का पता चलने पर लोगों में आक्रोश है। गौरतलब है कि जावेद हबीब द्वारा हेयर कटिंग के दौरान एक महिला के बालों पर थूकने का वीडियो का वायरल हो रहा है। इस वीडियो की आलोचना भी की जा रही है।
गुस्साए कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोला
मुजफ्फरनगर में बीती तीन जनवरी को हुए एक सेमिनार में बालों पर थूक लगाकर कटिंग कर रहे जावेद हबीब Jawed Habib की वीडियो वायरल होने के बाद हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ हिंदू संगठन क्रांति सेना ने मोर्चा खोल दिया है। यहां मंसूरपुर थाने पहुंचकर जावेद हबीब Jawed Habib के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। क्रांति सेना कार्यकर्ताओं ने मंसूरपुर थाने का घेराव करते हुए जावेद हबीब पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कार्यकर्ताओं के भीतर जावेद हबीब Jawed Habib की इस हरकत को लेकर काफी गुस्सा है। वहीं इसी मामले को लेकर मुजफ्फरनगर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी मैदान में उतर गए हैं। यहां हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जावेद हबीब Jawed Habib का पुतला फूंका और मामला दर्ज करने की मांग की।
यह है पूरा मामला
मुजफ्फरनगर में बीती तीन जनवरी को एक सम्मेलन में महिला के बालों पर थूका, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बागपत में बड़ौत शहर स्थित मधुबन कालोनी में रहने वाली पूजा गुप्ता वंशिका ब्यूटी पार्लर चलाती है। पूजा को तीन जनवरी को मुजफ्फरनगर शहर के एक सेमिनार में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। पीड़िता ने बताया कि उनका अपमान हुआ है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इसकी शिकायत की है।