रणजी के रण के लिए आज परखी जाएगी यूपी टीम की फिटनेस, हो सकता है यो-यो टेस्ट

 

आज उप्र के क्रिकेटर रणजी के रण की तैयारी फिटनेस सत्र से करेंगे।

रणजी ट्राफी के लिए उप्र की टीम ने तैयारी को दुरुस्त करने की योजना बना ली है। आज उप्र के क्रिकेटर रणजी के रण की तैयारी फिटनेस सत्र से करेंगे। चयनकर्ता व कोच बारी-बारी खिलाडिय़ों की फिटनेस को परखने के लिए यो-यो टेस्ट का आयोजन भी करा सकते हैं

कानपुर संवाददाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की ओर से आयोजित होने वाली रणजी ट्राफी के लिए उप्र की टीम ने तैयारी को दुरुस्त करने की योजना बना ली है। सोमवार को उप्र के क्रिकेटर रणजी के रण की तैयारी फिटनेस सत्र से करेंगे। चयनकर्ता व कोच बारी-बारी खिलाडिय़ों की फिटनेस को परखने के लिए यो-यो टेस्ट का आयोजन भी करा सकते हैं। हालांकि इसकी पुष्टि यूपीसीए ने अभी नहीं की है।इससे पहले रविवार को कमला क्लब में उप्र के सीनियर वर्ग के खिलाडिय़ों की जांच की गई। जिसकी सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद सीनियर खिलाडिय़ों को बायो-बबल घेरे में सुरक्षित कर कैंप आयोजित किया जाएगा। पांच दिवसीय कैंप में खिलाड़ी फिटनेस के साथ रणजी की रणनीति बनाएंगे।

उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक रणजी सत्र में 13 जनवरी को ओडिशा के साथ होने वाले मैच से उप्र सत्र की शुरुआत करेगा। इसके लिए कमला क्लब में आयोजित पांच दिवसीय कैंप में खिलाडिय़ों को फिटनेस के साथ अभ्यास मैच और नेट्स सत्र लगाकर तैयार किया जाएगा। सोमवार को सुबह रिपोर्ट आने के बाद खिलाड़ी फिटनेस सत्र में खुद को दुरुस्त करेंगे। इसके बाद नए कप्तान कुलदीप यादव के साथ उप्र टीम के सीनियर खिलाड़ी नेट्स सत्र में हिस्सा लेंगे। कैंप के शुरुआती दो दिनों में नेट्स सत्र के बाद रणजी टीम के संभावित खिलाडिय़ों के बीच दो टीमें बनाकर अभ्यास मैच का आयोजन किया जाएगा। जिससे चयनकर्ता खिलाडिय़ों की फाइनल तैयारी को परखेंगे।

यह खिलाड़ी होंगे कैंप का हिस्सा

कप्तान कुलदीप यादव, करन शर्मा, प्रिंस यादव, माधव कौशिक, अलमास शौकत, अंकित राजपूत, समर्थ सिंह, प्रियम गर्ग, समीर चौधरी, रिषभ बंसल, हरदीप सिंह, रिंकू सिंह, अक्षदीप नाथ, जीशान अंसारी, कार्तिकेय सिंह, आर्यन जुयाल, ध्रुव चंद्र जुरेल, शिवम मावी, यश दयाल, पार्थ मिश्रा, कुनाल यादव, शानू सैनी, जसमेर, शिवम शर्मा कैंप का हिस्सा बनेंगे।