ग्वालपाड़ा गांव में रविवार की देर रात युवकों की पिटाई से मधुपुर निवासी 55 वर्षीय किशन यादव की मौत हो गई। इसकी सूचना के बाद मौके पर एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम पुलिस निरीक्षक उमाशंकर प्रभारी थाना प्रभारी सतीश कुमार दलबल के साथ गांव पहुंचकर पीडि़त के स्वजनों से पूछताछ की।
संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़) : ग्वालपाड़ा गांव में रविवार की देर रात युवकों की पिटाई से मधुपुर निवासी 55 वर्षीय किशन यादव की मौत हो गई। इसकी सूचना के बाद मौके पर एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम, पुलिस निरीक्षक उमाशंकर, प्रभारी थाना प्रभारी सतीश कुमार दलबल के साथ गांव पहुंचकर पीडि़त के स्वजनों से पूछताछ की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किशन यादव रविवार की रात मवेशी को चराकर घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते के किनारे खेत में लगी फसल को चराने का आरोप लगाते हुए कुछ युवकों ने किशन यादव की पिटाई कर दी। मारपीट से जख्मी किशन वहीं बेहोश होकर गिर गया। जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इसे देख मारपीट करने वाले युवक वहां से भाग निकले। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो गांव पहुंचकर मामले की जांच की। एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम का कहना है कि घटना की सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस ने स्वजनों से मिलकर पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा दिया गया है। खबर लिखे जाने तक थाने में किसी तरह का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था। पुलिस का कहना है आवेदन आने पर मामले पर कार्रवाई की जाएगी।