प्रापर्टी डीलर का अपहरण कर नाले में फेंका, फिर वारदात में शामिल नाबालिग ने दरियादिली दिखाकर भेजा अस्पताल

 



पुलिस ने आरोपित व नाबालिग को दबोच लिया है।

अपशब्द कहने पर प्रापर्टी डीलर का दोस्त ने अपहरण कर लिया व चेहरे पर चाकू से कई वार कर घायल उसे नाले में फेंक दिया। लेकिन वारदात में शामिल नाबालिग ने ही पुलिस को सूचना दी तो प्रापर्टी डीलर को नाले से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नई दिल्ली,  संवाददाता। स्वरूप नगर में कहासुनी के क्रम में अपशब्द कहने पर प्रापर्टी डीलर का दोस्त ने अपहरण कर लिया व चेहरे पर चाकू से कई वार कर घायल उसे नाले में फेंक दिया। लेकिन वारदात में शामिल नाबालिग ने ही पुलिस को सूचना दी तो प्रापर्टी डीलर को नाले से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपित व नाबालिग को दबोच लिया है।

जानकारी के अनुसार पेशे से प्रापर्टी डीलर प्रवीन शुक्रवार की रात अपने साङोदार दिलीप के साथ सुशांत विहार में था। तभी प्रवीन का दोस्त राहुल अपने दो साथियों के साथ पहुंचा। दोनों में विवाद हो गया। इस पर राहुल और उसके साथियों ने प्रवीन को जबरन अपनी कार में बैठा लिया।

फिर उसे नगली पूना गांव ले गए। जहां प्रवीन के चेहरे पर चाकू से कई वार कर उसे नाले में फेंक दिया। इसके बाद नाले को पास में पड़े सीमेंट के स्लैब से ढक दिया। दिलीप ने सौ नंबर पर फोन कर पुलिस को अपने दोस्त के अपहरण की सूचना दी तो इस पर स्वरूप नगर एसीपी अचिन गर्ग की देखरेख में एसएचओ नरेश भाटिया, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर, एसआइ राहुल की टीम उसकी तलाश कर रही थी।

तभी वारदात में शामिल नाबालिग ने भी पुलिस को सूचना दी। ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और नाली से युवक को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दिल्ली के भजनपुरा इलाके में खजूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना पार मुस्तफाबाद गली नंबर-26 निवासी मो. चांद व उनकी पत्नी सहिस्ता चांद अब खतरे से बाहर हैं। उनका बयान रविवार देर रात गया पुलिस ने दर्ज किया। बयान में पीड़ित दंपती ने बताया कि उनका दिल्ली में जूते का व्यवसाय है। उनकी पत्नी का मायकाभागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोला गांव में है। उनके भाई का निधन हो गया था। उनके श्रद्ध कर्म में शामिल होने दिल्ली से होंडा सिटी कार से भागलपुर जा रहे थे। गया में एनएच-02 पर पहुंचे तब रात हो गई।

रानीगंज क्षेत्र में पांडेयपुर में एक दोस्त के घर रात गुजारने की सोची। उसके घर जा रहे थे कि इमामगंज थाना क्षेत्र के वंशी गांव के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश कार का पीछा करने लगे।सड़क उबड़-खाबड़ होने के कारण गाड़ी बंद हो गई। इतने में बाइक सवार बदमाश पहुंच गए। शीशा नहीं खोलने पर रिवाल्वर से गोली चला दी, गोली पत्नी के बगल से होते हुए मेरे कंधे में जा धंसी।