झारखंड में पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी ? मुख्य सचिव ने चिट्ठी लिखकर बताया प्लान

 


OMICRON: झारखंड में ये 15 चीजें होगी बंद ? क्या फिर से थम जाएगी शहरों की रफ्तार ?

अब झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिव ने आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर कई तरह की पाबंदियां लगाने का सुझाव दिया है। अगर विभाग इन सुझावों को मान लेता है तो फिर से झारखंड थम जाएगा।

देश में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर एक तरफ जहां केंद्र सरकार कई तरह की पाबंदियों पर विचार कर रहा है, वहीं कई राज्य सरकार ने तो ये पाबंदियां लागू भी कर दी है, वहीं अब झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिव ने आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर कई तरह की पाबंदियां लगाने का सुझाव दिया है।

झारखंड में इन स्थानों पर पाबंदी का सुझाव:-

1-15 जनवरी तक राज्य में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू

2-धार्मिक स्थल, पार्क, रेस्टोरेंट बंद करना

3-15 जनवरी तक सभी तक के मेले पर रोक लगाने

4-भीड़भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराना

5-सिर्फ जरूरी सामानों के दुकान को नाइट कर्फ्यू के दौरान खोलने की इजाजत

6-शादी और अंतिम संस्कार में सिर्फ 50 लोग शामिल हों

7-शादी और अंतिम संस्कार में भी पूर्ण वैक्सीनेटेड लोगों को इजाजत

8-15 जनवरी तक सभी स्वीमिंग पुल, जिम, इंडोर स्टेडियम, बंद

9-गैर जरूरी दुकानों को शाम 5 बजे तक ही खोलने की इजाजत

10-स्कूल, कॉलेज कोचिंग संस्थानों को अगले आदेश तक बंद

11-अगले आदेश तक सभी रेस्टोरेंट को बंद

12-बायोमिट्रिक सुविधा को भी अगले आदेश तक बंद

13-रविवार को गैरजरूरी दुकानें बंद

14-दूसरे राज्य से आने वालों का दोनों डोज लेना अनिवार्य

15विदेश या दूसरे राज्यों से आने वाले को आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य

कोरोना को रोकने के लिए सख्ती जरूरी

मुख्य सचिव ने जो पत्र लिखा है, उसमें ये सुझाव शामिल है। जारि है, कि जिस तरह से तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसके प्रसार को रोकने के लिए ये कदम उठाया जाना जरूरी है. क्योंकि अगर वक्त रहते इन नियमों को सख्ती से लागू नहीं किया गया तो फिर कोरोना को फैलने से रोकना मुश्किल हो जाएगा।