वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है। वायरस का सक्रमण दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। वहीं रुस में कोरोना वायरस अपने चरम पर है। संघीय प्रतिक्रिया केंद्र ने सोमवार को रूस में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 16343 नए मामलों की पुष्टि की है।
मास्को, एएनआइ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है। वायरस का सक्रमण दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। जहां कोविड-19 वायरस का संकट पहले से ही तांडव कर रहा था, वहां वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन दुनिया भर की चिंता बढ़ा रहा है। वहीं रुस में कोरोना वायरस अपने चरम पर है। संघीय प्रतिक्रिया केंद्र ने सोमवार को रूस में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 16,343 नए मामलों की पुष्टि की है, जिसके बाद देश में कुल मिलाकर सक्रमण के 1 करोड़ 55 लाख 4 हजार 309 मामले हो गए हैं।
लगतार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
रुस में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रुस ने सोमवार को 16,343 कोविड -19 संक्रमण के मामले और 835 मौतों की पुष्टि की, वहीं रविवार 2 जनवरी, को 18,233 कोविड-19 के मामले सामने आए, जबकि वायरस से 811 लोगों की मौतों हो गई। बात 1 जनवरी की जाए तो देश ने शनिवार को 19,751 नए कोविड -19 के मामले दर्ज किए गए थे और 847 मौतों की पुष्टि की गई थी। यकीनन यह आकड़े चौकाने वाले हैं।
किन क्षेत्रों में मिले सबसे अधिक मामले
देश के कुछ क्षेत्रों में हालत बिगड़ते जा रहे हैं, आपको बता दें कि सेंट पीटर्सबर्ग में पिछले 24 घंटों में 1,341 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, इसके बाद मास्को का नंबर आता है, जो फिलहाल कोविड-19 के मामलों में सबसे उपर पहुंच चुका है, क्योंकि कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या सबसे अधिक यही पर पाई गई है, जो 1,335 दर्ज की गई है, जबकि मॉस्को क्षेत्र में 1,180 नए मामलों की पुष्टि की गई है।
केंद्र ने कहा कि पिछले 24 घंटों में, देश भर में कोविड-19 के 835
मरीजों की मौत हो गई है, जबकि कोरोना वायरस कि जंग जीत कर 24,037 लोग ठीक
हुए हैं।