पहले वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग XI का पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया चयन, इन खिलाड़ियों को दी जगह

 

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

केएल राहुल पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान वनडे खेलने उतरेंगे और उनकी कड़ी परीक्षा होने वाली है। पहले मैच में जीत के लिए टीम इंडिया का सही प्लेइंग इलेवन क्या होना चाहिए इसे लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने ट्वीट किया।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके अपना बदला जरूर लेना चाहेगी। केएल राहुल की कप्तानी में भारत के लिए हालांकि ये राह आसान नहीं होगी, लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया मजबूत दिख रही है। प्रोटियाज के खिलाफ भारतीय टीम को जीत के लिए सही रणनीति के साथ सटीक प्लेइंग इलेवन का चयन भी करना होगा। टीम इंडिया इस बार टेस्ट सीरीज में मिली हार से सबक लेकर पिछली गलतियों को नहीं दोहराने की कोशिश करेगी। यही नहीं जीत के लिए बल्लेबाजों को ज्यादा दम दिखाने की जरूरत होगी। केएल राहुल पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान वनडे खेलने उतरेंगे और उनकी कड़ी परीक्षा होने वाली है। पहले मैच में जीत के लिए टीम इंडिया का सही प्लेइंग इलेवन क्या होना चाहिए इसे लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने ट्वीट किया। उन्होंने अपनी ट्वीट में जिस प्लेइंग इलेवन का चयन किया उसमें उन्होंने ओपनर के तौर पर अपनी टीम में कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन को शामिल किया। तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली को बल्लेबाजी के लिए रखा तो वहीं उन्होंने श्रेयस अय्यर को चौथे नंबर पर जगह दी। 

वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम में शामिल किया जबकि रिषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए छठे नंबर पर रखा। उन्होंने टीम में तेज गेंदबाजी आलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर को जगह दी तो वहीं स्पिन आलराउंडर के तौर पर आर अश्विन को टीम में शामिल किया। तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने टीम में जसप्रीत बुमराह को शामिल किया, लेकिन दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने भुवनेश्वर कुमार और मो. सिराज में से किसी एक को टीम में जगह देने की बात कही। वहीं युजवेंद्रा चहल को उन्होंने टीम में बतौर शुद्ध स्पिनर शामिल किया। 

पहले वनडे के लिए वसीम जाफर की पसंदीदा प्लेइंग इलेवन-

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ फंत, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, मो. सिराज, युजवेंद्रा चहल, जसप्रीत बुमराह।