
Petrol Diesel News हरियाणा में पेट्रोल डीजल के दामों में फिर से बढ़े हैं। 30 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पहुंचा शतक के पार। पेट्रोल के दाम 100.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। अक्टूबर 2021 में भी 100.08 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचे थे पेट्रोल के दाम।
संवाददाता, बहादुरगढ़। पेट्रोल के दाम में फिर
आग लगी है। बहादुरगढ़ में पेट्रोल के दाम सोमवार से 100 रुपये 8 पैसे प्रति
लीटर हो गए हैं। रविवार को बहादुरगढ़ में पेट्रोल के दाम 99 रुपये 77 पैसे
प्रति लीटर थे, मगर रात को 30 पैसे प्रति लीटर दाम बढ़ाए जाने से पेटोल के
दाम शतक के पार पहुंच गए हैं। अक्टूबर 2021 में भी पेट्रोल के दाम शतक के
पार पहुंच गए थे। उस समय पेट्रोल के रेट 100 रुपये 8 पैसे हो गए थे। करीब
एक सप्ताह में पेट्रोल दाम तीन रुपये 97 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं।
वहीं डीजल के दाम भी चार रुपये 8 पैसे प्रति लीटर एक सप्ताह के अंदर बढ़े
हैं।सोमवार को डीजल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ने से 91 रुपये 39 पैसे
प्रति लीटर पहुंच गए हैं। कपूर फिलिंग स्टेशन के संचालक कपूर राठी ने बताया
कि पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं। कपूर राठी
ने बताया कि लगातार बढ़ रहे तेल के भाव के कारण लोग बुरी तरह से परेशान
हैं। तेल के दाम बढ़ने से तेल बेचने वालों को तो ज्यादा नुकसान नहीं होता
है मगर खरीदने वालों को जेब हल्की करनी पड़ती है। कपूर राठी ने बताया कि
पहले से ही कोरोना की मार है। उन्हाेंने कहा कि वाहन ईंधन की महंगाई का
दूसरी सभी चीजों पर असर पड़ता है। सरकार को कुछ तो सोचना चाहिए। महाबीर
पार्क निवासी राजेश खत्री कहते हैं कि इस तरह से ईंधन के दाम बढ़ते रहे तो
लोगों को पैदल चलने पर ही मजबूर होना पड़ेगा।
एक सप्ताह के अंदर बढ़े रेट
तारीख डीजल पेट्रोल
22 मार्च 81 पैसे 80 पैसे
23 मार्च 80 पैसे 80 पैसे
25 मार्च 80 पैसे 80 पैसे
26 मार्च 77 पैसे 77 पैसे
27 मार्च 55 पैसे 50 पैसे
28 मार्च 35 पैसे 30 पैसे
कुल 4.08 रुपये 3.97 रुपये