सरकारी स्कूलों में टीजीटी शिक्षकों के 18 हजार से अधिक पद खाली

 

गणित और विज्ञान विषय में नियमित टीजीटी शिक्षकों के सात हजार से अधिक पद खाली।

Delhi Govt School Teachers Vacancy सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में तीन मार्च 2022 तक हिंदी अंग्रजी विज्ञान गणित सामाजिक विज्ञान और संस्कृत विषय में नियमित टीजीटी शिक्षकों के लिए आवंटित 33087 पद में से 18292 पद खाली हैं।

नई दिल्ली,  संवाददाता। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में साल दर साल छात्रों की संंख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। निजी स्कूलों से छात्र नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं, लेकिन इन स्कूलों में शिक्षकों की कमी की स्थिति जस की तस बनी हुई है। शिक्षकों की कमी का सबसे बड़ा खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ रहा है। हालत ये हैं कि किसी एक विषय के शिक्षक को दूसरे विषय में विशेषज्ञता न होने पर भी उससे वो विषय पढ़वाया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर पंजाबी विषय के शिक्षकों से अंग्रजी, हिंदी या विज्ञान पढ़वाई जा रही है।

स्कूलों में शिक्षकों की कमी से छात्रों की विषय विशेष की बुनियादी समझ हो रही है कमजोर

सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में तीन मार्च 2022 तक हिंदी, अंग्रजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और संस्कृत विषय में नियमित टीजीटी शिक्षकों के लिए आवंटित 33087 पद में से 18292 पद खाली हैं। टीजीटी शिक्षक छठीं से 10वीं तक के छात्रों को पढ़ाते हैं।

अतिथि शिक्षकों से चल रहा काम

शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में नियमित टीजीटी शिक्षकों की इस कमी को देखते हुए अतिथि शिक्षकों को रखा है। लेकिन, अतिथि शिक्षकों को रखने के बाद भी टीजीटी शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हो पा रही है। अभी भी कई स्कूलों में टीजीटी की पोस्ट रिक्त हैं। इसमें सबसे ज्यादा कमी गणित और विज्ञान के शिक्षकों की है। गणित के शिक्षकों की कुल 6363 पद आवंटित हैं। इसमें 4027 पद खाली हैं। इन खाली पदों पर 2985 पद अतिथि शिक्षकों से भरे गए हैं। इसके बाद भी 1042 पद खाली हैं। वहीं, विज्ञान के कुल 6133 पद आवंटित है, जिसमें से 3580 पद खाली हैं। इन खाली पदों पर 2553 अतिथि शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। लेकिन, इसके बाद भी 3580 पद खाली है। चूंकि गणित और विज्ञान मुख्य विषय होते हैं ऐसे मेंं इन शिक्षकों की कमी से छात्रों की इस विषय की बुनियादी समझ भी कमजोर हो रही है।

विषय  आवंटित पद  नियमित शिक्षकों से भरे पद  खाली

सामाजिक विज्ञान  5815  3390  2425

सामान्य विज्ञान 6133 2553 3580

हिंदी 5154 3124 2030

अंग्रेजी 5621 2436 3185

गणित 6363 2336 4027

संस्कृत 4001 1956 2045

नियमित शिक्षकों के खाली पदों को अतिथि शिक्षकों से भरा गया-

विषय अतिथि शिक्षक कुल खाली

सामाजिक विज्ञान 1843 582

सामान्य विज्ञान 2597 983

हिंदी 1728 302

अंग्रेजी 2738 447

गणित 2985 1042

संस्कृत 1599 446

जल्द कदम उठाने की मांग

छात्रों की शिक्षा और अतिथि शिक्षकों के रोजगार को ध्यान में रखते हुए कार्यमुक्त किए गए अतिथि शिक्षकों को टीजीटी के खाली पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए। यदि जरूरत हो तो नए पैनल से भी नए अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्ति दी जाए ताकि नए सत्र से छात्रों को विषय विशेष के शिक्षक मिल सके।

शोएब राणा, महासचिव, आल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन