भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, 2 दिन चलेगी लू; टूट सकता है 77 साल का रिकार्ड

 

Delhi Weather: भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, 2 दिन चलेगी लू; टूट सकता है 77 साल का रिकार्ड

Delhi Weather News मंगलवार को दिन में दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में कहीं कहीं तेज लू चलने के भी आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 40 और 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बारिश होने के आसार अभी भी न के बराबर हैं।

नई दिल्ली,  डिजिटल डेस्क। दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में न्यूनतम और अधिकतम पारे के चलते बढ़ी गर्मी ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ही मंगलवार सुबह से ही आसमान साफ है और तेज धूप निकली हुई है।  उधर, मौसम विभाग ने इस माह के बचे हुए दिनों में ही नहीं बल्कि अप्रैल के पहले सप्ताह में भी आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी जताई है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मार्च माह में दिल्ली का आलटाइम रिकार्ड 40.6 डिग्री सेल्सियस है जो 31 मार्च 1945 को दर्ज किया गया था। अगले दो दिनों में यह रिकार्ड टूट सकता है। इस स्थिति के पीछे मुख्य वजह आसमान लगातार साफ होना, पश्चिमी विक्षोभों का पूरी तरह से अभाव और एक बार भी बारिश न होना है।

गौरतलब है  कि दो- चार दिन की आंशिक गिरावट के बाद सोमवार को मौसम ने एक बार फिर तीखे तेवर अख्तियार कर लिए। दिन भर खिली रही तेज धूप के बीच तापमान में भी खासी वृद्धि देखने को मिली। आलम यह रहा कि सोमवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। दिल्ली में 13 जगहों पर सामान्य स्तर से आठ-नौ डिग्री अधिक तापमान दर्ज किया गया। इन सभी जगह लू वाले हालात बने रहे। 

दो दिन चलेगी लू

मौसम विभाग ने दो दिन के लिए विभिन्न स्थानों पर तेज लू चलने का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक 39.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम सामान्य से चार डिग्री अधिक 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 16 से 70 प्रतिशत रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान नरेला में 42.0 डिग्री जबकि सर्वाधिक न्यूनतम तापमान स्पो‌र्ट्स काम्प्लेक्स में 22.7 डिग्री रिकार्ड किया गया।

दिल्ली में कहां पहुंचा कितना अधिकत तापमान

  • पालम 30.3
  • लोधी रोड 40
  • रिज 40.1
  • आयानगर 40.2
  • जाफरपुर 39.7
  • मुंगेशपुर 39.4
  • नजफगढ़ 40.7
  • नरेला 42.0
  • पीतमपुरा 41.1
  • स्पोर्टस काम्प्लेक्स 41.5

खराब से बहुत खराब श्रेणी में रही हवा

सोमवार को दिल्ली एनसीआर की हवा खराब से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 251 रहा। एनसीआर में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 304, गाजियाबाद का 334, ग्रेटर नोएडा का 264, गुरुग्राम का 232 और नोएडा का 238 दर्ज किया गया। दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 86 जबकि पीएम 101 का स्तर 248 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।