
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार दिल्ली में 325 नए मामले सामने आए। इस दौरान 440 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से एक मौत हुई। दिल्ली में अब कुल सक्रिय मामले 1653 रह गए हैं। संक्रमण दर 0.81 फीसद रह गई है।
नई दिल्ली, एएनआइ। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से घट रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में 325 नए मामले सामने आए। इस दौरान 440 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से एक मौत हुई। दिल्ली में अब कुल सक्रिय मामले 1,653 रह गए हैं। संक्रमण दर 0.81 फीसद रह गई है।