
Petrol Diesel Price Today in Chandigarh पेट्रोल डीजल के दामों में आग लगी हुई है। चंडीगढ़ में बीते एक हफ्ते में पेट्रोल और डीजल के दाम 5 रुपये से ज्यादा बढ़े हैं। ऐसे में आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है।
चंडीगढ़। Petrol Diesel Price today in Chandigarh: पूरे देश सहित चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली (ट्राईसिटी) में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अगर बात 22 से 29 मार्च की करें तो ट्राईसिटी में पेट्रोल के दाम 15.63 रुपये और डीजल के दाम में 15.22 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चंडीगढ़ में पिछले सात दिनों में पेट्रोल के दाम 5.40 रुपये और डीजल के दाम 5.08 रुपये बढ़े हैं।
वहीं, पंचकूला में पेट्रोल के दाम पिछले सात दिनों में 5.63 रुपये और डीजल के दाम 5.61 रुपये बढ़े हैं। मोहाली में पेट्रो पदार्थ पर सबसे कम राशि की बढ़ोतरी हुई। मोहाली में पेट्रोल के दाम पिछले सात दिनों में 4.59 रुपये और डीजल के दाम 4.53 रुपये बढ़े हैं। चंडीगढ़ में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 99.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 85.97 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। बुधवार को अगर पेट्रो पदार्थों के दाम बढ़ते हैं तो फिर चंडीगढ़ में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच जाएगी। 22 से 29 मार्च के बीच केवल 24 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल नहीं आया था।
चंडीगढ़ में पिछले सात दिनों में कितने बढ़े दाम
तारीख पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) बढ़ी कीमतें डीजल (रुपये प्रति लीटर) बढ़ी कीमतें
22 मार्च 95 79 पैसे 81.61 72 पैसे
23 मार्च 95.78 78 पैसे 82.36 75 पैसे
24 मार्च 95.78 नहीं बढ़े 82.36 नहीं बढ़े
25 मार्च 96.57 79 पैसे 83.1 74 पैसे
26 मार्च 98.04 1.47 रुपये 84.48 1.38 रुपये
27 मार्च 98.53 49 पैसे 84.99 51 पैसे
28 मार्च 98.83 30 पैसे 85.32 33 पैसे
29 मार्च 99.61 78 पैसे 85.97 65 पैसे
पंचकूला में पिछले सात दिनों में कितने बढ़े दाम
तारीख पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) बढ़ी कीमतेें डीजल (रुपये प्रति लीटर) बढ़ी कीमतें
22 मार्च 96.45 79 पैसे 87.68 81 पैसे
23 मार्च 97.25 80 पैसे 88.48 80 पैसे
24 मार्च 97.25 नहीं बढ़े 88.48 नहीं बढ़े
25 मार्च 98.05 80 पैसे 89.28 80 पैसे
26 मार्च 99.64 1.64 रुपये 90.88 1.60 रुपये
27 मार्च 100.19 50 पैसे 91.43 55 पैसे
28 मार्च 100.49 30 पैसे 91.78 35 पैसे
29 मार्च 101.29 80 पैसे 92.48 70 पैसे
मोहाली में पिछले सात दिनों में कितने बढ़े दाम
तारीख पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) बढ़ी कीमतेें डीजल (रुपये प्रति लीटर) बढ़ी कीमतें
22 मार्च 96.72 77 पैसे 85.49 76 पैसे
23 मार्च 97.49 77 पैसे 86.25 76 पैसे
24 मार्च 97.49 नहीं बढ़े 86.25 नहीं बढ़े
25 मार्च 98.27 78 पैसे 87.01 76 पैसे
26 मार्च 99 73 पैसे 87.74 73 पैसे
27 मार्च 99.48 48 पैसे 88.26 52 पैसे
28 मार्च 99.77 29 पैसे 88.59 33 पैसे
29 मार्च 100.54 77 पैसे 89.26 67 पैसे
चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम पिछले सात दिनों में 5.40 रुपये और डीजल के दाम 5.08 रुपये बढ़े
मोहाली में पेट्रोल के दाम पिछले सात दिनों में 4.59 रुपये और डीजल के दाम 4.53 रुपये बढ़े
पंचकूला में पेट्रोल के दाम पिछले सात दिनों में 5.63 रुपये और डीजल के दाम 5.61 रुपये बढ़े