
विशेषज्ञ समिति की ओर से भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआइ) से वयस्कों में बूस्टर डोज के रूप में कोरोना रोधी वैक्सीन कोवोवैक्स के तीसरे चरण के ट्रायल करने की अनुमति देने की सिफारिश की गई है। पढ़ें यह रिपोर्ट...
नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत के दवा प्राधिकार की एक विशेषज्ञ समिति ने वयस्कों में बूस्टर डोज के रूप में कोरोना रोधी टीके कोवोवैक्स के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण करने की अनुमति देने की सिफारिश की है। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआइ) ने 28 दिसंबर को वयस्कों में आपात स्थिति में सीमित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को स्वीकृति दी थी। इसे अभी देश के टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है।ो।