
एक्टर विद्युत जामवाल जल्द ही शो ‘इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर’ से बतौर होस्ट अपनी पारी शुरू करने वाले हैं। जो कि एक्शन से भरपूर रिएलटी शो है। शो में एक्टर अक्षय कुमार बतौर गेस्ट नजर आएंगे। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए साझा की है।
नई दिल्ली। एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' को लेकर खूब सुर्खियों में हैx। फिल्म में वह एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं। इसके अवाला वह एक्टर विद्युत जामवाल के रियल्टी शो ‘इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर’ (Indias Ultimate Warrior) में भी नजर आएंगे। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। पोस्ट में अक्षय मार्शल आर्ट्स की बात करते हुए नजर आ रहे हैं और इसे लेकर अपने पर्सनल एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अक्षय कुमार ने अपने आधिरारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कह रहे हैं कि "मैं 40 सालों से मार्शल आर्ट्स कर रहा हूं। विद्युत ने मुझे अपने वॉरियर्स कैंप में बुलाया है और जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। अगर मैं आया हुं तो कुछ भयानक ही लेकर आया हूं। सच्चे वॉरियर्स को मेरे इंतेहान में पास होना होगा। देखते है सच्चे वॉरियर्स में कितने गुण हैं।" पोस्ट को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, "मैं 9 साल का था जब मैंने मार्शल आर्ट्स का अभ्यास करना शुरू किया और मैं आज जो कुछ भी हूं उसका श्रेय इस कला को ही जाता है। ‘इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर’ में, उन 16 योद्धाओं को देखकर दिल खुश हो गया, जो भारत के परम योद्धा बनने के लिए अपना खून-पसीना देने को तैयार हैं।"
बता दें कि ‘इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर’ एक्शन से भरपूर रिएलटी शो है।
जिसे एक्टर विद्युत जामवाल होस्ट करने वाले हैं। बतौर होस्ट यह उनकी नई
पारी होगी। विद्युत शो में 16 वॉरियर्स के साथ नजर आएंगे और सभी
कंटेस्टेंट्स के बीच विजेता बनने के लिए कांटे की टक्कर होगी। ये शो 16
मार्च को ऑन एयर होगा। जिसे डिस्कवरी प्लसइन ऐप और डिस्कवरी चैनल पर भी
देखा जा सकता है। शो में अक्षय कुमार बतौर गेस्ट नजर आएंगे। जो अपनी एंट्री
के साथ ही 16 वॉरियर्स की मुसीबतें बढ़ाते दिखने वाले हैं।