
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीसी) को गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग की जांच करने का आदेश दिया है। 24 घंटे में आग लगने के घटना के सभी पहलुओं की जांच करके रिपोर्ट सौपने को कहा है।
नई दिल्लीsurender Aggarwal । दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल में रह रह कर आग धधक रही है। इससे आस-पास के इलाकों में काला धुआं फैल गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीसी) को घटना की जांच करने और अगले 24 घंटों में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों सख्त कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि बार-बार चेतावनी देने के बाद भी नगर निगम सुधरने को तैयार नहीं है, वहां पहले भी आग लगती रही है।
लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी
आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही हैं। ये घटनाएं बार-बार न हों इसके लिए डीपीसीसी को जांच के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही के लिए जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर हम सख्त कार्रवाई करेंगे। गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग की वजह से इलाके में धुंआ ही धुंआ दिखाई दे रहा है। इससे सांस के मरीजों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि पिछले साल अप्रैल में डीपीसीसी ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। लैंडफिल में आग लगने से क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर बिगड़ जाता है।
आप विधायक कुलदीप कुमार ने दिल्ली विधानसभा के चालू बजट सत्र में
गाजीपुर में आग की ताजा घटना के बारे में बात की और दोषी अधिकारियों के
खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस घटना के लिए पूर्वी दिल्ली के
भाजपा सांसद गौतम गंभीर को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उनके कोंडली
विधानसभा क्षेत्र के निवासी आग के कारण हुए जहरीले धुएं को सांस लेने के
लिए मजबूर हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
दमकल की छह गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं।