राघव चड्ढा का विधायक पद से इस्तीफा, भाजपा नेता ने कहा 'लौट के आना' तो एक एमएलए बोले 'शादी में जरूर बुलाना'

 

राघव चड्ढा का इस्तीफा, दिल्ली विधानसभा में किसी ने कहा- 'लौट के आना' तो कोई बोला- 'शादी में जरूर बुलाना'

आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने दिल्ली विधानसभा के स्पीकर से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले दिल्ली विधानसभा में उन्होंने कहा कि सदन जरूर बदलेगा लेकिन जन सेवा का कार्य जारी रहेगा। राघव चड्डा राज्यसभा सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें उनकी जीत तय है।

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। राज्यसभा सदस्य के चुनाव के लिए पंजाब से नामांकन दाखिल करने वाले आम आदमी पार्टी के राजेंद्र नगर से विधायक राघव चड्ढा ने बृहस्पतिवार को अपना इस्तीफा दे दिया।  ऐसा इसलिए भी कि पंजाब से राज्यसभा सदस्य का चुनाव जीतना तय है, ऐसे में नैतिकता के लिहाज से भी इस्तीफा देना स्वाभाविक था। बृहस्पतिवार दोपहर को राघव चड्ढा ने दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा। राघव चढा द्वारा स्पीकर रामनिवास को इस्तीफ़ा देने की एक तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें राघव चड्ढा बेहद शालीन अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में राघव चड्ढा विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल को अपना इस्तीफा सौंप रहे हैं। वहीं, इससे पहले दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बृहस्पतिवार को राघव चड्ढा को बधाई देने के दौरान साथी विधायक प्रहलाद साहनी की बात सुनकर माहौल बेहद हल्का हो गया। दरअसल, प्रहलाद साहनी ने राज्यसभा सदस्य के लिए चुनाव में तय मानी जा रही जीत पर बधाई देने के साथ कहा कि 'राघव चड्ढा हमें शादी में जरूर बुलाना।' इतना कहने के साथ ही सदन का माहौल हल्का हो गया। इस दौरान साथी विधायकों के साथ नेता प्रतिपक्ष राम सिंह बिधूड़ी ने भी राघव चड्ढा को बधाई देने के साथ कहा- 'हो सके तो लौट के आना।'

दिल्ली विधानसभा में साथियों ने राघव चड्ढा को दी नई पारी की बधाई

वहीं इससे पहले बृहस्पतिवार को दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने पंजाब से राज्यसभा सदस्य के तौर पर नामांकन के लिए राघव चड्ढा को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने राघव चड्ढा को नई पारी यानी राज्यसभा सदस्य के तौर राजनीति में आगाज के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

सदन में भावुक हुए राघव चड्ढा, बोले नहीं रुकेगा जनसेवा का कारवां

इस मौके पर राघव चड्ढा ने सदन में अपने अंतिम वक्तव्य में विधानसभा अध्यक्ष के साथ सभी विधायकों का भी आभार जताया। उन्होंने थोड़े भावुक अंदाज में कहा कि सदन जरूर बदलेगा, लेकिन जन सेवा का कार्य आगे भी जारी रहेगा। इसके साथ ही खुद को अरविंद केजरीवाल स्कूल आफ पालिटिक्स का स्टूडेंट बताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

नेता प्रतिपक्ष राम सिंह ने भी राघव को दी बधाई, ली चुटकी 'हो सके तो लौट के आना'

वहीं, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी राघव चड्ढा को संभावित राज्यसभा सदस्य के लिए बधाई दी, साथ ही  चुटकी भी ली और कहा कि आपकी बहुत याद आएगी, हो सके तो लौट के आना।

मनीष सिसोदिया ने भी दी शुभकामनाएं

इसके अलावा बृहस्पतिवार को बजट सत्र की कार्रवाई के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी राघव चड्ढा को बधाई के साथ नई पारी के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं।

सदन में मौजूद सत्ता पक्ष के यानी आम आदमी पार्टी के  विधायक प्रहलाद सिंह साहनी ने सदन के माहौल को हल्का करते हुए कहा- 'राघव चड्ढा जी अपनी शादी में जरूर बुलाना।' इसके साथ ही सदन का माहौल बेहद खुशनुमां हो गया। वहीं, AAP विधायक जरनैल सिंह और राखी बिड़लान ने राघव चड्ढा को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।

यहां पर बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने 117 में 92 सीटें हासिल करके ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस जीत में राघव चड्ढा की बड़ी भूमिका रही। ऐसे में आम आदमी पार्टी पंजाब से राघव चड्ढा को राज्यसभा भेज रही है। सोमवार को उन्होंने मां के साथ नामांकन भी कर दिया। सिर्फ राघव चड्ढा ही नहीं, बल्कि AAP के प्रत्याशी हरभजन सिंह, संजीव अरोड़ा, अशोक कुमार मित्तल और डा. सदीप पाठक आसानी से जीत हासिल कर लेंगे।