लुधियाना निगम दफ्तर के बाहर समाजसेवियाें ने दिया धरना, खाली प्लाट में बने कचरा डंप को हटाने की मांग

 

समाजसेवी संस्थाओं ने लुधियाना निगम दफ्तर के बाहर धरना दिया। (जागरण)

लुधियाना में चरमराई सफाई व्यवस्था काे लेकर समाजसेवी अब सड़क पर उतर गए हैं। साेमवार काे निगम दफ्तर के बाहर धरना देते हुए प्रदर्शन किया गया। उन्हाेंने चेतावनी दी कि अगर डंप नहीं हटाया गया ताे पक्का धरना देंगे।

 संवादाता लुधियाना। महानगर के माडल टाउन एक्सटेंशन में खाली प्लाट में बने कचरा डंप को हटाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं ने सोमवार काे निगम दफ्तर के बाहर धरना दिया। समाजसेवी संस्थाओं का कहना था जब तक निगम कचरा डम को नहीं उनका संघर्ष जारी रहेगा। धरने को देखते निगम हेल्थ ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंचे उन्होंने आश्वासन दिया कि कचरा हटाने का काम शुरू हो गया है। भविष्य में वहां पर कचरा नहीं फेंका जाएगा।गौरतलब है माडल टाउन एक्सटेंशन में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का एक खाली प्लाट पड़ा है। इस जगह को कचरा फेंकने और मलवा फेंकने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे यहां पर कचरे का ढेर लग चुका है। आसपास के लोगों को इससे काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। इस मुद्दे को लेकर पब्लिक एक्शन कमिटी के सदस्यों ने रविवार को सेल्फी प्वाइंट बनाया था।

निगम अधिकारियों को चेतावनी दी गई थी कि अगर समय रहते यहां पर सफाई शुरू नहीं करवाई गई तो वह सोमवार से निगम दफ्तर के बाहर धरना देंगे। समाजसेवी कपिल अरोड़ा ने बताया धरने के दौरान निगम सेहत ब्रांच के नोडल अफसर विपुल मल्होत्रा मौके पर आए थे उन्होंने आश्वासन दिया कि कचरा हटाने का काम शुरू हो गया है। आगे वहां पर किसी को कचरा फेंकने नहीं दिया जाएगा।

कचरे के अंबार लगे

गौरतलब है कि माडल टाउन एक्सटेंशन में नगर सुधार का खाली प्लाट है, इस खाली प्लाट में बीते कई साल से कचरा और मलबा फेंकने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां पर कचरे के अंबार लग चुके है, जिसके कारण इसके आसपास बने घरों में रहने वाले लोगों के लिए रहना मुश्किल पड़ रहा है। लाेगाें ने मांग की है कि कचरे के डंप काे जल्दी यहां से हटाया जाए।