एएसजी ट्रेनिंग सेंटर में तैनात कमांडो ने खुद को मारी गोली, रोहतक के रहने वाले थे

 

Gurugram News: एएसजी ट्रेनिंग सेंटर में तैनात कमांडों ने खुद को मारी गोली, रोहतक के रहने वाले थे

Gurugram News हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एएसजी ट्रेनिंग सेंटर में तैनात कमांडों विक्रम कुमार ने अज्ञात कारणों से खुद को गोली मार ली। तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गुरुग्राम, संवाददाता। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एएसजी ट्रेनिंग सेंटर में तैनात कमांडों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जान गंवाने वाले कमांडो का नाम विक्रम कुमार है। जागरण संवाददाता आदित्य राज के मुताबिक, मानेसर स्थित एनएसजी ट्रेनिंग सेंटर में कार्यरत कमांडो विक्रम कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। विक्रम कुमार मूल रूप से रोहतक (हरियाणा) के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि सितंबर 2020 में डेपुटेशन पर एनएससी में आर्मी से आए थे। आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चला है। स्थानीय पुलिस मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। इसके साथ हरियाणा के रोहतक में रह रहे परिजनों को हादसे के बाबत जानकारी दे दी गई है।