आनलाइन मेट्रीमोनियल साइट पर फरीदाबाद के शख्स ने दिल्ली की डाक्टर से की एक लाख की ठगी

 

दिल्ली की डाक्टर से एक लाख की ठगी।

पीड़िता रोहिणी स्थित एक प्रसिद्ध अस्पताल में कार्यरत हैं। उन्होंने 28 फरवरी को जीवनसाथी डाट काम पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। उन्हें डा. प्रकाश शर्मा नामक प्रोफाइल से मैच का निवेदन आया। इसके बाद उसके साथ शापिंग को लेकर ठगी की गई।

नई दिल्ली,  संवादददाता। रोहिणी इलाके में सगाई की शापिंग का सामान भारत भेजने के नाम पर महिला डाक्टर से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित जीवनसाथी डाट काम के जरिये पीड़िता के संपर्क में आया था और खुद को डाक्टर बताकर उन्हें भरोसे में लिया था। रोहिणी साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

फरीदाबाद के निवासी ने बताया खुद को यूके का डाक्टर

पीड़िता रोहिणी स्थित एक प्रसिद्ध अस्पताल में कार्यरत हैं। उन्होंने 28 फरवरी को जीवनसाथी डाट काम पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। उन्हें डा. प्रकाश शर्मा नामक प्रोफाइल से मैच का निवेदन आया। आरोपित ने अपने प्रोफाइल पर खुद को लीवरपुल, युनाइटेड किंगडम स्थित ऐंट्री नामक अस्पताल का सर्जन बताते हुए फरीदाबाद का निवासी बताया था।

शापिंग को लेकर किया काल

12 मार्च को आरोपित ने महिला से कहा कि वह सिंगापुर में एक हफ्ते का सेमीनार में भाग लेने के बाद 21 मार्च को भारत आ रहा है। उसने दोनों की सगाई के लिए शापिंग की है। वह सामान कोरियर कंपनी के जरिये भेज रहा है। 14 मार्च को पीड़िता के पास कोरियर कंपनी की ओर से मेल आया। इसमें लिखा था कि पार्सल मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर होल्ड हो गया है। कस्टम से क्लीयर करवाने के लिए उन्हें करीब एक लाख देने होंगे।

महिला ने दो बार में दिए खाते

महिला ने दो बार में दिए गए खाते में रुपये भेज दिया। इसके बाद पार्सल का मूल्य 15 लाख बताते हुए उसने तीन लाख बतौर इंश्योरेंस और इंटरनेशनल ड्यूटी स्टैंप के नाम पर जमा कर लिए। मेल के जरिये पार्सल लेने के लिए पांच लाख रुपये बतौर टैक्स देने के लिए कहा तो उन्हें ठगी का पता चला। शनिवार को उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।