
Paper Leak Case पेपर लीक मामले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। उसने एक बड़े अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद से ही उनके विभाग में हड़कंप मच गया है। एसटीएफ ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सोनीपत से गिरफ्तार किया।
सोनीपत, संवाददाता। पेपर लीक मामले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। उसने एक बड़े अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद से ही उनके विभाग में हड़कंप मच गया है। एसटीएफ ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सोनीपत से गिरफ्तार किया। आरोपित अमित कुमार रोहतक जिले के कलानौर का रहने वाला है। वह कोचिंग सेंटर से छात्रों के नंबर लेकर संपर्क करता था और उनसे रुपये वसूलकर मुख्य आरोपितों को सौंपता था। एसटीएफ ने अमित को तीन दिन के रिमांड पर लिया है।