
कुमार विश्वास आगामी 12 मार्च को दिल्ली के दिल कनाट प्लेस के सेंट्रल पार्क में शाम 5 बजे उपस्थित रहेंगे। वो यहां आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत उपस्थित होंगे। उनके इस कार्यक्रम के लिए बकायदा एक वीडियो संदेश भी जारी किया गया है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। यदि आप कवि कुमार विश्वास को पसंद करते
हैं और उनको देखना और सुनना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कुमार
विश्वास आगामी 12 मार्च को दिल्ली के दिल कनाट प्लेस के सेंट्रल पार्क में
शाम 5 बजे उपस्थित रहेंगे। वो यहां आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के
तहत उपस्थित होंगे। उनके इस कार्यक्रम के लिए बकायदा एक वीडियो संदेश भी
जारी किया गया है। इस वीडियो संदेश को अमृत महोत्सव के ट्विटर हैंडल से
ट्वीट भी किया गया है। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और
सैकड़ों लोग ट्वीट भी कर चुके हैं।
मालूम हो कि कुमार विश्वास देश के जाने-माने कवि है और उनकी फैन फालोइंग
भी काफी ज्यादा है। उनके एक वीडियो या ट्वीट पोस्ट करते ही उसे हजारों की
संख्या में लोग देखते-पढ़ते और उसे रिट्वीट भी करते हैं। इन दिनों देश में
आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके लिए हर महकमा अपनी ओर से
तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रहा है। दिल्ली मेट्रो की ओर से भी
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
इसी कड़ी में अब राजधानी दिल्ली के दिल कनाट प्लेट के सेंट्रल पार्क में
ऐसे ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।