
गुरुवार को मेरठ पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद के सपा-रालोद गठबंधन में शामिल होने की संभावना से इन्कार नहीं किया। कहा कि उनकी चंद्रशेखर से पिछले दिनों बात हुई है।
मेरठ, संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह एमएलसी चुनाव को लेकर कंकरखेड़ा के शगुन फार्म हाउस में गठबंधन कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सपा के साथ गठबंधन जब तय हुआ था, तभी जगजाहिर कर दिया था कि यह लंबे समय तक चलेगा। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव भी साथ में लड़ेंगे।
'26 लाख वोट मिले, यूथ ने दिया साथ'
रालोद नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पिछले चुनावों के मुकाबले इस
बार पार्टी को सबसे ज्यादा 26 लाख वोट मिले हैं। प्रशासन के जो अधिकारी
बदलाव चाहते थे, उन्होंने भी खूब साथ दिया। मगर जीत की तरफ नहीं पहुंच
पाए, जिन विधानसभा क्षेत्रों में गन्ने की फसल अथवा किसान आंदोलन का असर
था, वहां भी रालोद समेत गठबंधन को काफी वोट मिले हैं।