
किसान आंदोलन के दौरान राकेश टिकैत किसानों के एक बड़े नेता बनकर उभरे थे। उन्होंने एक साल से अधिक समय तक किसानों के हित के लिए आंदोलन किया इस दौरान वो अपने घर भी नहीं गए। उनके घर के लोग उनसे मिलने के लिए यूपी गेट पर ही आते थे।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने फिर कहा कि यदि केंद्र सरकार ने किसानों के हित का ध्यान नहीं रखा तो देश में फिर बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि यूनियन आंदोलन से पहले से ही ये मांगें कर रही है मगर सरकार ने अब तक इस पर विचार करके उसे फाइनल नहीं किया है। बीकेयू लगातार मांग कर रही है कि एमएसपी की कानूनी गारंटी हो वरना किसान ऐसे ही लुटता आया है और लुटता रहेगा। एमएसपी पर वादा कर सरकार भी मुकर रही। इसके बाद उन्होंने धमकाने वाले अंदाज में कहा कि यदि सरकार ने बात न मानी तो मजबूरन किसान फिर सड़कों पर उतरेगा।