
Bihar Politics बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी को एक और बड़ा झटका लगा है। विधानसभा की बोचहां सीट पर उप चुनाव से ठीक पहले उनकी पार्टी के बड़े नेता ने साथ छोड़़ दिया है। विधायक रहे मुसाफिर पासवान के बेटे ने सहनी को बाय-बाय कह दिया है।
पटना। Bihar Politics: बिहार की राजनीति
में तेजी से उभार के बाद सबसे मुश्किल वक्त झेल रहे विकासशील इंसान पार्टी
यानी वीआइपी के सुप्रीमो और राज्य सरकार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी को
एक और बड़ा झटका लगा है। बोचहांं विधानसभा सीट से विधायक रहे मुसाफिर
पासवान के बेटे अमर पासवान ने सहनी का साथ छोड़ दिया है। इस सीट पर मुसाफिर
पासवान के निधन के बाद उप चुनाव कराया जा रहा है। मुकेश सहनी ने कहा था कि
वे अमर पासवान को इस सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाएंगे। सहनी इस
सीट को लेकर पहले से मुश्किल में थे, क्योंकि उनके सहयोगी दल भाजपा ने
पहले ही इस सीट पर अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है।
अमर पासवान के लिए भाजपा से लड़ी वीआइपी
बोचहां सीट पर अमर पासवान को अपना उम्मीदवार बनाने के लिए वीआइपी ने
बिहार में एनडीए के सबसे बड़े सहयोगी दल भाजपा से लड़ाई ठान रखी है। मुकेश
सहनी इस सीट से अमर पासवान को उम्मीदवार बनाने की बात कर रहे थे, जबकि
भाजपा ने इसी सीट पर बेबी देवी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसको
लेकर एनडीए के सहयोगी दलों के बीच भी लगातार बयानबाजी हो रही है।
वीआइपी ने अमर पासवान के जाने पर क्या कहा ?
वीआइपी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि उनकी पार्टी को अब तक अमर
पासवान का इस्तीफा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वे तब तक इस्तीफे की
पुष्टि नहीं करेंगे, जब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस बाबत औपचारिक तौर पर
कोई सूचना नहीं मिलती है। देव ज्योति ने कहा कि उनकी पार्टी ने तो पहले ही
अमर पासवान को बोचहां सीट से अपना प्रत्याशी बनाने का एलान किया था। ऐसे
में वे पार्टी भला क्यों छोड़ेंगे? दूसरी तरफ मुकेश सहनी ने कहा है कि खुद
पटना आकर पूरे प्रकरण पर अपनी बात रखेेंगे और बोचहां सीट से अपने
प्रत्याशी के नाम का एलान करेंगे।
राजद से अमर पासवान का पुराना रिश्ता
बताया जा रहा है कि अमर पासवान ने वीआइपी से इस्तीफा देने के बाद पटना में राजद के प्रदेश कार्यालय जाकर सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की और राजद के सदस्य बने। अमर पासवान का राजद अध्यक्ष लालू यादव से पुराना रिश्ता है। उनके पिता सहनी की पार्टी से जुड़ने के पहले राजद के सदस्य रहे और 2005 में राजद से ही विधायक भी बने थे।
तेजस्वी यादव ने रमई राम को समझाया
बोचहां सीट से राजद के एक और नेता रमई राम अपनी बेटी के लिए टिकट चाह
रहे थे। अमर पासवान को अपने खेमे में मिलाने से पहले तेजस्वी ने रमई राम को
अपने आवास पर बुलाकर समझाया। अब यह तय माना जा रहा है कि अमर पासवान
बोचहां में राजद के उम्मीदवार बनेंगे।