
सना सैय्यद और सेहबान अजीम जल्द ही अपने शो स्पाय बहू से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं। हाल ही में मुंबई में शो का लॉन्च हुआ। इस खास मौके परस्पाय बहू की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही। ये शो जल्द ही कलर्स पर प्रसारित होगा।
नई दिल्ली। सना सैयद और सेहबान अजीम जल्द ही अपने नए शो 'स्पाय बहू' के साथ दर्शकों के सामने आ रहे हैं। इस शो की सूत्रधार करीना कपूर है। जब शो का पहला प्रोमो आउट हुआ था, उस दौरान करीना कपूर खान शो दोनों के अतरंगी लव स्टोरी के बारे में बताया था। अब हाल ही में मुंबई का शो लॉन्च हुआ और इस खास मौके पर मुख्य किरदारों सना और सेहबान के साथ-साथ शो की अन्य स्टार कास्ट भी मौजूद रही। इस शो में सना-सेहबान के अलावा आयूब खान, शोभा खोटे, देवाशीष चंडीरामणि और परिणीता बोरठाकुर महत्वपूर्ण भूमिका है। जो इस खास मौके पर मौजूद रहे।जासूस के किरदार को बताया दिल के करीब
शो में जासूस सेजल की भूमिका निभाने वाली सना सैयद ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, 'जासूस कहानियों के लिए मेरे दिल में हमेशा एक विशेष प्रेम रहा है और मैं बेहद खुश हूं कि एक ऐसी ही कहानी 'Spy Bahu' बहू' का हिस्सा बनने जा रही हूं। मैं सेजल की भूमिका निभा रही हूं, जो एक ऐसी लड़की है जो हमेशा मस्ती में रहती है लेकिन इसके साथ ही बेहद तेज तर्रार भी है। सेजल का ध्यान अपने मिशन पर पूरी तरह से केंद्रित रहता है, लेकिन तब तक जब तक उसे योहान से प्यार नहीं हो जाता है। मैं बेहद रोमांचित महसूस कर रही हूं और इस नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं'।
योहन के किरदार पर सेहबान ने जताई खुशी
शो में संदिग्ध आतंकवादी की भूमिका निभाने वाले सेहबान अजीम ने कहा , 'स्पाय रोमांस की कहानी बेहद जादुई होती है जो उसे बहुत आकर्षक बनाती है। योहान का रोल प्ले करने का आनंद ही अलग है क्योंकि उसके व्यक्तित्व के कई दिलचस्प पहलू हैं, और योहान के व्यक्तित्व का रहस्यपूर्ण खिंचाव मुझे बेहद पसंद है। योहान जैसा दिलचस्प किरदार निभाने का मौका देने के लिए मैं कलर्स और विनीयार्ड फिल्मों का सदा आभारी रहूंगा और इस नई यात्रा में आगे बढ़ने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं'।
क्या है शो की कहानी
जामनगर शहर पर आधारित कहानी 'स्पाई बहू' एक भोली भाली, खुश रहने वाली भाग्यशाली लड़की सेजल की कहानी है जो अपने परिवार से बेहद प्रेम करती है और उनके लिए एक सुरक्षित भविष्य तलाश कर रही है। सेजल की परफेक्ट लाइफ बेहद छोटी है क्योंकि उसे अपने अतीत के दुख की झलकियां मिलने लगती हैं। जैसे ही उसे अपनी सच्चाई के बारे में पता चलता है, सेजल की जीवन में एक बहुत बड़ा बदलाव आता है। जहां पर उसे एक गुप्त मिशन में काम करने के लिए चुना जाता है। सेजल को एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी द्वारा भर्ती किया जाता है, उसे योहान नंदा नाम के एक व्यक्ति और उसके परिवार की जासूसी करने के लिए कहा जाता है जो कि एक संदिग्ध आतंकवादी है। अपने आकर्षक व्यक्तित्व का उपयोग करते हुए, वह नंदा के घर में घुसपैठ करने में सफल हो जाती है और योहान की हर छोटी-बड़ी हरकत पर नजर रखने लगती है। जल्दी ही सेजल का मिशन बहुत जटिल हो जाता है क्योंकि उसे योहान के करिश्माई स्वभाव से प्रेम हो जाता है। लेकिन ये तो वह ही बताएगा कि इन दोनों को किस-किस कसौटी से गुजरना होगा।
इस दिन से प्रसारित होगा शो
कलर्स पर प्रसारित होने वाला शो 'स्पाय बहू' 14 मार्च से प्रसारित होगा। इस शो का कलर्स पर 14 मार्च को प्रीमियर होगा। उसके बाद यह शो सोमवार से शुक्रवार हर रात को 9 बजे आएगा।